संजू सैमसन पर पड़ी दोहरी मार… GT के खिलाफ हार के बाद कप्तान पर लगा लाखों का जुर्माना, मैच के दौरान कर बैठे बड़ी गलती

नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स का विजय रथ रूक गया है. संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान टीम को आईपीएल के 24वें मैच में हार का सामना करना पड़ा. गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मैच में राजस्थान को आखिरी गेंद पर पराजित किया. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पर दोहरी मार पड़ी है. मुकाबला गंवाने वाले संजू पर बीसीसीआई ने लाखों का जुर्माना लगाया है. संजू का कसूर ये है कि उनकी टीम निर्धारित समय के मुताबिक 20 ओवर पूरा नहीं कर सकी. लिहाजा आईपीएल की ओर से उनपर भारी भरकम जुर्माना ठोक दिया गया.

जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में कप्तान शुभमन गिल के अर्धशतक के बाद राशिद खान और राहुल तेवतिया की ताबड़तोड़ पारियों से गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हराकर उसके लगातार 4 जीत के क्रम को तोड़ दिया. रॉयल्स के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस की टीम ने राशिद (11 गेंद में नाबाद 24) और तेवतिया (11 गेंद में 21 रन, तीन चौके) के बीच सातवें विकेट की 14 गेंद में 36 रन की साझेदारी से 20 ओवर में सात विकेट पर 199 रन बनाकर जीत दर्ज की. कप्तान शुभमन गिल (72) और साई सुदर्शन (35) ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]