Eid al-Fitr 2024: भारत में बुधवार को ईद का चांद दिखाई दे गया. अब कल यानी गुरुवार को देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुस्लिम समुदाय को मुबारकबाद दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया. पीएम मोदी ने लिखा, ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं. यह अवसर करुणा, एकजुटता और शांति की भावना को और फैलाए. सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें.’ ईद मुबारक!
बता दें कि चांद के नजर आने के अगले दिन ईद उल फितर मनाया जाता है. चांद नजर आने के अगल दिन से हिजरी कलेंडर का शव्वाल महीना शुरू हो जाता है. शव्वाल महीने की पहली तारीख को ही ईद यानी ईद उल फितर मनाई जाती है. शव्वाल का महीना हिजरी कैलेंडर का दसवां महीना होता है. वहीं रमजान नौवां महीना होता है.
इस महीने में 30 दिन तक मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं. रात में मस्जिदों में तराबीह पढ़ते हैं. वहीं ईद के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह में नमाज अदा करते हैं. इसी के साथ एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो जाता है.
[metaslider id="347522"]