कोरबा,09 मार्च 2024।जिले के कुसमुंडा खदान विस्तार प्रभावित ग्राम जटराज,पाली, पड़निया सोनपुरी इत्यादि गांवों के करीब 40 से 50 की संख्या में भूविस्थापित युवाओं ने श्रम सेवा भूविस्थापित कामगार सेवा संगठन के बैनर तले आज सोमवार की सुबह सर्वमंगला चौक पर श्रमदान कर साफ सफाई की। सभी के हाथों में रांपा,तगाड़ी,झाड़ू और बोरियां थी जिनसे उन्होंने सर्वमंगला चौक पर कोरबा नगर निगम द्वारा सौंदर्यकरण के तहत बनाए गए परिसर की साफ सफाई की।
वर्षो से बनाए गए इस स्थान पर साफ सफाई के अभाव में बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आई थी,राह से गुजरने वाले लोग इस स्थान को कचरा फेंकने की जगह बना लिए थे,इसके अलावा धूल डस्ट की वजह से भी मानव निर्मित बड़ी बड़ी आकृतियां भी गंदी हो चुकी थी,जिनकी कई घंटो मेहनत कर सफाई की गई। हालाकि ये काम नगर निगम का है पर जब जिम्मेदार जब अपनी जिम्मेदारी से बचने लगे तो जागरूक जन क्या करेंगे। घंटो पसीने बहा कर भूविस्थापित युवाओं ने इस स्थान की अच्छे से सफाई की है। भूविस्थापित युवाओं का यह कार्य सराहनीय है। हम सभी को भी चाहिए की अपने आसपास सफाई रखें और अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं।
[metaslider id="347522"]