महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार की पार्टी एनसीपी को बड़ा झटका लग सकता है. एकनाथ खडसे एनसीपी प्रमुख शरद पवार का साथ छोड़ फिर से घर वापसी कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. एकनाथ खडसे के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हो गई है. हालांकि उनकी बेटी रोहणी के बारे में खबर है कि वे अपने पिता के साथ बीजेपी में शामिल नहीं होगी और वे राकांपा के शरद पवार गुट के साथ रहूंगी.
बताना चाहेंगे कि पिछले साल जुलाई में अजित पवार ने एनसीपी से बगावत कर दी थी और एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे. हालांकि खडसे, शरद पवार गुट में बने रहे थे. अब तीन साल बाद फिर खडसे ने बीजेपी में जाने का फैसला लिया है. खडसे ने खुद शनिवार को कहा कि वो अगले सप्ताह नई दिल्ली में अपनी पुरानी पार्टी में शामिल होंगे.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]