कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए घोषणा पत्र में 5 न्याय और 25 गारंटी की बात कही गई है इस पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भावेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है की पार्टी द्वारा जारी किए गया घोषणा पत्र की सभी बाते आम जनता समझ रही है और अपने हित को समझते हुए कांग्रेस पार्टी को वोट करेगी और केंद्र में इंडिया एलायंस की सरकार बनेगी। हमारी पार्टी ने सभी वर्ग के लोगो को ध्यान में रखते हुए ये न्याय पत्र बनाया है इसमें सब से प्रमुख बात जो है वो है मनरेगा मजदूरी दर को 400 रुपए प्रतिदिन जिससे की मनरेगा श्रमिकों को फायदा मिलेगा और वो अपने जीवन के स्तर को बेहेतर कर पाएंगे साथ ही महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को 100000 लाख रुपए सालाना दिया जाएगा इस गारंटी को ले कर महिलाओं में खुशी की लहर है,किसानो के लिए एमएसपी कानून गारंटी,शिक्षा क्षेत्र में बहुत अच्छी बात कही गई है की एजुकेशन लोन में 15 मार्च 2024 तक की राशि ब्याज समेत देय राशि माफ होगी, युवाओं के लिए पक्की नौकरी की गारंटी और रिक्त 30 लाख पद पर भी भर्ती जल्द की जाएगी।कांग्रेस पार्टी ने मेनिफेस्टो मे हर वर्ग को ध्यान मे रखते हुए घोषणा की है। और जनता का विश्वास कांग्रेस पार्टी के साथ है 10 साल मे भाजपा की सरकार ने गारंटी के नाम पर जनता का शोषण किया है। अब जनता इनके चाइना मॉडल गारेंटी को स्वीकार करने के मूड मे नहीं है।
[metaslider id="347522"]