मस्तूरी । क्षेत्र के शिवनाथ नदी के किनारे अवैध पंजा ईंट भट्टों की लगातार मनमानी की शिकायत प्रशासन से की जा रही थी। इस पर कलेक्टर अवनीश शरण व एसडीएम मस्तूरी अमित कुमार सिन्हा के निर्देश पर पचपेड़ी तहसीलदार माया अंचल लहरे के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। छह भट्टे की ईट जब्त करने निर्देश दी।
उन्होंने ग्राम पंचायत जोंधरा के पास शिवनाथ के नदी के किनार- किनारे छह अवैध ईंट पंजा भट्टों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। राजस्व विभाग की संयुक्त टीम की कार्रवाई में पचपेड़ी तहसीलदार लहरे के साथ राजस्व निरीक्षक, पटवारी, पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।
मामले में मस्तूरी के एसडीएम अमित सिन्हा ने कहा कि अवैध ईट भट्ठों की बीच-बीच में शिकायत आ रही थी। इस पर पचपेड़ी तहसीलदार को जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया था।
[metaslider id="347522"]