रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में अब तक की सबसे बड़ी एंट्री, जीत चुके हैं इतने ऑस्कर

हिंदी सिनेमा के गलियारों में लंबे वक्त से नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के चर्चे जोरों-शोरों के साथ हो रहे हैं. कभी फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर बातें होती हैं तो कभी फिल्म की शूटिंग को लेकर. हालांकि बीती 2 अप्रैल से नितेश तिवारी ने ‘रामायण’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं साई पल्लवी माता सीता का रोल निभाएंगी. इनके अलावा यश रावण और सनी देओल हनुमान बनने वाले हैं.

फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर आए दिन नए-नए नाम सामने आते रहते हैं. माना जा रहा है कि मेकर्स राम नवमी यानी 17 अप्रैल को इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने की तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच पिंकविला ने रामायण को लेकर एक बड़ी जानकारी शेयर की है. रिपोर्ट की मानें तो नितेश तिवारी की रामायण में अब तक सबसे बड़ी एंट्री होने जा रही है. इस प्रोजेक्ट को और भी बड़ा बनाने के लिए डायरेक्टर ने ऑस्कर विजेता हंस जिमर और एआर रहमान से मुलाकात की है.

रिपोर्ट की मानें तो फिल्म इंडस्ट्री में हंस जिमर रामायण के साथ अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. नमित मल्होत्रा ​​और नितेश तिवारी हमेशा इस भारतीय महाकाव्य के लिए अपने ग्लोबल वीजन को लेकर काफी वोकल रहे हैं. इसे बेहतर बनाने में फिल्म की टीम किसी भी तरह की कोई नहीं रखना चाहती है. हंस जिमर भी भगवान राम की कहानी के दृष्टिकोण को लेकर एक्साइटेड हैं और रामायण की रचना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

रामायण का म्यूजिक भारतीय लीजेंड एआर रहमान तैयार कर रहे हैं. अब उनका साथ हंस जिमर भी देने वाले हैं. ये जोड़ी बेशक सभी की उम्मीदों पर खरी उतरेगी. बता दें, हंस जिमर ने द लायन किंग, ग्लेडिएटर, पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन, द डार्क नाइट ट्रिलॉजी, इंसेप्शन, मैन ऑफ स्टील, इंटरस्टेलर, डनकर्क और नो टाइम टू डाई जैसे कई पंथों की रचना की है. इतना ही नहीं हंस जिमर पहले एआर रहमान के साथ काम करने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]