कलेक्टर ने अवैध उगाई खबर मिलने पर ने तीन सदस्यी जांच समिति गठित’,’15 दिवस के भीतर देगी रिपोर्ट

बेमेतरा,04 अप्रैल 2024/-  सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों पर कि जिले में स्थित धान खरीदी केन्द्रों के समिति प्रबंधकों से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम पर नोडल कार्यालय बेमेतरा के दो अधिकारियों के द्वारा पचीस-पचीस हजार रूपये की चंदा उगाही अवैध रूप की जाने की खबर की जानकारी पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने शिकायत को अत्यंत गंभीरता से लिया।  उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए उक्त शिकायत की जांच हेतु तीन सदस्यी जांच समिति गठित की है।
समिति में – डॉ. अनिल कुमार बाजपेयी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, बेमेतरा, घनश्याम सिंह तंवर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा और डिप्टी कलेक्टर,श्रीमती दिव्या पोटाई, शामिल हैं। ये जांच समिति 15 दिवस के भीतर तथ्यात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]