मनोयोग एवं पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें – कलेक्टर
जांजगीर-चांपा 03 अप्रैल । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जांजगीर क्रमांक 01 में पहुँचकर वहाँ चल रहे मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों से बातचीत कर उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सर्वाेच्च प्राथमिकता वाला कार्य है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं त्रुटि की गुंजाईश बिल्कुल भी नही होती है। इसलिए निर्वाचन के कार्य को विशेष सतर्कता एवं सावधानी के साथ करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी गंभीरता एवं मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। जिससे की बिना किसी अवरोध के निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
इसके साथ सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवागढ़, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलौदा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अकलतरा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पामगढ़ एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारागांव में दिए जा रहे मतदान दल प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
[metaslider id="347522"]