भाटापारा , 03 अप्रैल I भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक जन्म जयंती महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक सम्मेलन 2 अप्रैल 2024 मंगलवार को मंडी प्रांगण, मंगल भवन भाटापारा में आयोजित किया गया। जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट 75 शिक्षको का चयन किया गया जिसमे कोरबा जिले के शिक्षिका नंदिनी राजपूत ,सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला नानपुलाली, विकासखण्ड -पाली, जिला – कोरबा से शामिल हुई।
ज्ञातव्य हो कि शिक्षा के क्षेत्र में अपने नवाचार के कारण शिक्षिका सम्मानित हुई है। जिन्होंने कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत 100 से भी अधिक है टी. एल . एम .बनाई है और विकासखंड जिला स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त की है साथ ही साथ इनको राज्य स्तर पर भी टी . एल . एम .प्रतियोगिता में जाने का अवसर प्राप्त हुआ है। निःशुल्क शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने हेतु प्रयासरत- बच्चों का पढ़ाई पर किसी प्रकार बोझ न पड़े इसके लिए लगातार 2018 से टाई- बेल्ट ,स्टेशनरी सामान जैसे-स्लेट, रबड़ ,पेंसिल पेन ,कॉपी वितरित कर रही है और जब भी इनका या इनके बच्चे का जन्मदिन आता है तो बच्चों को स्टेशनरी सामान देकर अपना जन्म उत्सव मनाती है।गरीब असहाय लोगो को वस्त्र और रूपए देकर मदद करती हैं।इनके द्वारा कोई भी त्योहार ,जयंती पर स्कूल में बच्चों के द्वारा कार्यक्रम कराया जाता है प्रत्येक गतिविधियों में बच्चे बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं रक्षाबंधन के पर्व पर सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया और सभी ने एक से बढ़कर एक राखी बनाई और स्कूल में रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। साथ ही साथ हिंदी दिवस ,स्वच्छता पखवाड़ा और वीर गाथा प्रोजेक्ट पर भी बच्चों द्वारा चित्र बनाया गया । दीपावली की शुभ अवसर पर बच्चों द्वारा दिया सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मास्टर ट्रेनर के रूप में इन्होंने भी भूमिका बहुत बार निभाई है चाहे अंगना में शिक्षा का प्रशिक्षण हो, FLN प्रशिक्षण हो या एसएमडीसी का प्रशिक्षण देना सभी में इन्होंने मास्टर ट्रेनर के रूप में अपनी भूमिका निभाई है। यह पहले भी बहुत सारे सम्मान से सम्मानित हो चुकी है चाहे जिला, राज्य या राष्ट्र स्तर सभी प्रकार के सम्मान को प्राप्त हो चुके हैं।
इन्ही उत्कृष्ट कार्यों के लिए शासन द्वारा पंजीकृत संस्था श्री चिन्मय सागर चेरिटेबल ट्रस्ट भाटापारा व श्री 1008 भगवान आदिनाथ नवग्रह पांचबालयति दिगंबर जैन मंदिर भाटापारा द्वारा शिक्षक नंदिनी राजपूत को असहाय बच्चों की मदद करने और शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के नवाचार व उत्कृष्ट कार्य के लिए इनोवेटिव टीटर अवार्ड 2024 से जैन समाज के प्रकाश मोदी, सुमनलता जैन, अभिषेक मोदी, आदि के हाथो प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्य भर से आए शिक्षक,शिक्षिकाए व जैन समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे। शिक्षक के सम्मानित होने पर साथी शिक्षको ने बधाई व शुभकामनाएं ज्ञापित किए I
[metaslider id="347522"]