रानू साहू, सौम्या चौरसिया से पूछताछ की इजाजत लेने कोर्ट पहुंचे अधिकारी…

रायपुर । कांग्रेस शासनकाल में हुए कोयला, शराब, महादेव एप जैसे मामलों में हुए घोटालों की प्रवर्तन निदेशालय और एंटी करप्शन विभाग के अधिकारी फिर पूछताछ की अनुमति लेने मंगलवार को रायपुर कोर्ट पहुंचे। वे पुनः रानू साहू और मुख्यमंत्री के करीबी रही सौम्या चौरसिया से घोटालों के विषय में पूछताछ करना चाहती है।

करीब एक वर्ष से जेल में बंद सौम्या चौरसिया ने जेल में विशेष सुविधाएं हटाये जाने से काफी नाराज़ है। वे कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस सरकार को काफी खरी-खोटी सुनाई थी और जेल परिसर में हंगामा मचाया था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि ईडी द्वारा पूछताछ में सौम्या चौरसिया और रानू साहू कुछ बड़े खुलासे भी कर सकती हैं,जिससे पूर्ववत सरकार के अनेक मंत्री भी घेरे में आ सकते हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]