छत्तीसगढ़ : परीक्षा देने जा रही दो छात्राओं की सड़क दुर्घटना में मौत, दो की हालत गंभीर

राजनांदगांव, 02अप्रैल खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के पेंड्रीकला में मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो गई। वहीं दो छात्रों की हालत गंभीर है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक मोटर साइकिल में तीन छात्रा और एक छात्र परीक्षा देने खैरागढ़ जा रहे थे।

पेंड्री कला के पास एक छात्रा का दुपट्टा पहिए में फंस गया। इसके बाद मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क में गिर गई। एक युवती रेशमी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी युवती विक्टोरिया पाल ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। फिलहाल बाइक चालक कैलाश वर्मा और तीसरी युवती लीलावती का इलाज खैरागढ़ सिविल अस्पताल में चल रहा है I

परीक्षा के चलते थे जल्दबाजी में थे


कैलाश वर्मा परीक्षा के लिए खैरागढ़ आ रहा था। अपनी फुफेरी बहन लीलावती को खैरागढ़ में रिश्तेदार के घर भी छोड़ने का सोच कर निकला था। तभी ठेलकडीह में विक्टोरिया और रेशमी मिले, वो कैलाश के दोस्त थे। परीक्षा देने के लिए उनको भी जाना था। इसलिए एक ही मोटरसाइकिल में चारों बैठ गए। पुलिस शव को उठाकर पीएम के लिए भेज दिया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]