बिलासपुर: घुटकू महामाया मंदिर में चैत्र नवरात्री पर्व की तैयारी जोरो पर


बिलासपुर, 2 अप्रैल । चैत्र शुक्ल की नवमी तिथि 9 अप्रैल को दोपहर 01.23 से शुरू होकर 17 अप्रैल 2024 को दोपहर 03.14 तक रहेगी। ऐसे में नवरात्रि की महानवमी 17 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी। मंदिर पूजारी पं श्री अंकित गौरहा जी द्वारा बताया गया जैसा कि सर्वविदित है नवरात्री में मां के 9 रूपों की पूजा की जाती है तथा समस्त मनोकामना पूर्ण करने के लिये मां से प्रार्थना करते है। मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त व्रत भी रखते हैं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दौरान विधि- विधान से मां दुर्गा की पूजाकरने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इस चैत्र नवरात्र किसी भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा है। सभी नौ दिन मां देवी को समर्पित हैं। कलश स्थापना का मुहूर्त भी अतिमहत्पपूर्ण है। सही काल, योग और मुहूर्त में ही कलश की स्थापना करनी चाहिए।
बिलासपुर जिला के सकरी तहसील अंतर्गत स्थित ग्राम घुटकू के ग्राम देवी मां महामाया मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्री पर्व का आयोजन होना है जिसके अनुक्रम में आदि शक्ति सेवा संस्थान घुटकू के अध्यक्ष श्री मुकेश पाठक के नेतृत्व में बैठक संपन्न किया गया। उक्त बैठक में किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पडें नवरात्री पर्व में श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों को सुविधा मुहैया कराने का विशेषकर चर्चा की गई। उक्त बैठक में संरक्षक कृष्णा सोनी, नंदकुमार यादव, कोषाध्यक्ष किशोर पटेल, जगदीश गुप्ता सचिव रवि सोनी , भूपेश वर्मा सहित सहसचिव भोजराज पटेल उपस्थित रहें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]