भिलाई,02 अप्रैल 2024 । इंडस्ट्रियल एरिया में एक JMD केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग ने केमिकल से भरे टैंकर को भी चपेट में ले लिया जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।जानकारी के मुताबिक जेएमडी केमिकल फैक्ट्री में पेंट में मिलाने वाला और अन्य कई कार्यों में उपयोग होने वाला केमिकल का स्टोर होता है। सोमवार शाम 6 बजे के करीब फैक्ट्री के अंदर एक केमिकल से भरा हुआ टैंकर और एक केमिकल के गेलन से लोड ट्रक खड़ा हुआ था।
ट्रक के चालक ने बताया कि अचानक कंपनी के अंदर एक कमरे से तेज आवाज आई और वहां के कर्मचारी चिल्लाने लगे। जब वो वहां पहुंचा तो उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में आग लग गई है अपना ट्रक निकाल कर भागो। इससे पहले की ट्रक चालक ट्रक को फैक्ट्री के अंदर से निकालता बगल से केमिकल लोड खड़े टैंकर में तेज विस्फोट हुआ और उससे आग का गुबार निकला। देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आग के गोले में बदल गई।
फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से वहां भगदड़ मच गई। सभी कर्मचारी दीवार फांदकर वहां से भागे। अगर वो नहीं भागते सभी फैक्ट्री के अंदर जिंदा जल जाते। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पास 6.45 बजे शाम को फोन आया। सूचना मिलते ही उन्होंने 25 मिनट के अंदर वहां अपनी चार दमकल भेजी। इसके बाद बीएसपी, एसीसी, जेके लक्ष्मी और रायपुर सहित कुल 8-9 दमल पहुंची। इन सभी दमकल ने 60-70 दमकल पानी और फोम की मदद के बाद करीब 5 घंटे की कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया।
[metaslider id="347522"]