असगर कप टेनिस क्रिकेट का सिल्वर जुबली खिताब चैम्पियन के नाम

विनीत चौहान,बिलासपुर,31 मार्च। स्व 25 वी असगर अली रात्रि कालीन अखिल भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता मेगा फाइनल मुकाबला चैंपियन और कुम्बली पाटन के मध्य खेला गया। इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में सुशांत शुक्ला युवा विधायक बेलतरा ,कान्हा अग्रवाल युवा नेता,जवाहर सराफ अध्यक्ष लायंस क्लब बिलासपुर प्रमीद झा समाजसेवी डिंपल की वजह जी समाजसेवी कमल सोनी अध्यक्ष सराफा एसोसिएशन विशेष रूप से उपस्थित थे। आयोजन समिति ने इस सिल्वर जुबली वर्ष को बहुत ही भव्य और आकर्षक रंग बिखरेती डिजटल आतिशबाजी,ढोल ताशा, गुब्बार के साथ मनाया। भव्य आतिशबाजी से स्टेडियम में उपस्थित पूरे दर्शकों का मनमोह लिया।

फाइनल मैच की टॉस की प्रक्रिया माननीया पलक जयसवाल अध्यक्ष विजडम फ्री फाउंडेशन एवं माननीया पायल शब्द लाठ समाज सेविका के शुभ हाथो से पूर्ण हुई। इस खिताबी मुकाबले के चैम्पियन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए कुम्बली इलेवन की शुरुआत अच्छी नही रही मात्र 16 रन में तीन विकेट गिर गया था इस संकट की घड़ी में कुम्बली पाटन के स्टार बल्लेबाज अमित यादव ने शानदार 38 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम का स्कोर 83रन तक पहुंचा,चैम्पियन के गेंदबाज आशिष सोनी ने 2 विकेट लिए।


84 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी चैम्पियन ने मात्र 7.3 ओवर में ही 84 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
मैन ऑफ़ द मैच चैंपियन के a t राव रहे है ,पूरे प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अमित यादव पाटन थे, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आशीष सोनी चैंपियन को दिया गया, सर्वश्रेष्ठ फील्डर निक्की चैंपियन को दिया गया ।इस पूरे टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर का अवार्ड कुंडली पाटन के अमित यादव को दिया गया जिन्होंने शानदार 175 रन और 6 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार गणेश ट्रेडिंग के द्वारा प्रदत किया गया, प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रतन प्रकाश भंडारी जी की स्मृति में अशोक भंडारी द्वारा प्रदत किया गया। विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी मरहुमा शाहेदा बी की स्मृति में उनके सुपुत्र रज्जाक अशरफी और अहमद अशरफी के द्वारा प्रदत किया गया।
फाइनल मैच के अंपायर मनीष सक्सेना और रेहान खान थे , मैच की लाइव स्कोरिंग मिर्जा मोइन ने की, कमेंट्री के रूप में राशिद खान, अलीम खान वसीम सर ने निभाया। और मंच संचालन सैयद अजीम अली बल्ली ने किया। मैच को देखने के लिए आज विशेषरूप अशोक भंडारी जी,विनीत चव्हान जी अमरजीत दुआ जी, ललित पुजारा जी , प्रिंस भाटिया जी,अभिषेक अग्रवाल जी  पवन अग्रवाल जी  रज्जाक खान जी  इस्माइल खान जी सुमित भाई मनीष  श्रीवास्तव जी राकेश शर्मा जी  जावेद मेमन जी  रामा बघेल जी आदि उपस्थित थे
आभार व्यक्त अध्यक्ष निखिल खंडेलवाल ,भुट्टो राज  और मोइनुद्दीन ने किया।