New Telecom Bill : मोदी सरकार पर जमकर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा…

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने हाल ही में संसद में पारित नए टेलीकॉम बिल (New Telecom) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाया हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि सैटेलाइट ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम के एलॉटमेंट में हजारों करोड़ रुपयों का घोटाला हुआ है.

प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें लिखा है कि नए टेलीकॉम बिल पर भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार के लिए कई सवाल पूछे, जो तब पारित हुआ जब 143 विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया गया था.

प्रियंका गांधी ने बिल की टाइमिंग पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सांसद निलंबित थे तो नया टेलीकॉम बिल क्यों पारित किया गया? क्या इसमें कोई संबंध है?

उन्होंने पूछा कि नए टेलीकॉम बिल से सैटेलाइट इंटरनेट स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए बोली प्रक्रिया को क्यों हटा दिया गया? आवंटन में बोली लगाने के नियम को हटाने से अन्य कंपनियां भाग नहीं ले पा रही थीं. इससे राष्ट्रीय खजाने को कितना नुकसान हुआ?

अपने एक्स पोस्ट में प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने टेलीकॉम बिल पास करके 2021 में सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाए गए नियमों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]