होली प्रेम और शांति का संदेश देता है – मिनाक्षी शर्मा

कोरबा,30 मार्च । नारी शक्ति महिला मंडल के सदस्यो द्वारा आर्दश नगर सामुदायिक भवन में होली मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, उपाध्यक्ष पुष्पा पाल, सचिव शारदा जायसवाल, कोषाध्यक्ष नेहा अग्रवाल एवं नीलम कुकरेजा द्वारा समारोह का आयोजन किया गया, होली मिलन समारोह में राधा कृष्ण डांस (सिमरन और साक्षी)

राधा डांस (श्रीमती बबीता कश्यप) होली के मिक्स गाना पर डांस (श्रीमती कुसुम साहू और श्रीमती रजनीश श्रीवास ) होली के गानों के अन्य मिक्स गानों पर डांस (श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती रजनी श्रीवास ,श्रीमती कुसुम साहू, श्रीमती नीतू साहू ,श्रीमती साधना काथले , श्रीमती नेहा अग्रवाल, श्रीमती मीशा कौर और श्रीमती रेखा शुक्ला के द्वारा किया गया । इस अवसर पर खुशी के माहौल में रेखा शुक्ला के द्वारा होली के अवसर पर सुंदर-सुंदर होली के टाइटल नारी शक्ति महिला मंडल के सदस्यों को दिए गए और मजेदार गेम्स खिलाए गए .

इस गरिमामय वातावरण में मुख्य अतिथि जागृति महिला मंडल के अध्यक्षा श्रीमती वरिंदर कौर ,एकता महिला मंडल के अध्यक्षा श्रीमती नीतू शर्मा, संवाददाता महेंद्र राठौर की धर्मपत्नी श्रीमती आरती राठौर, गेवरा बस्ती पार्षद अजय प्रसाद की धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा प्रसाद, डॉ श्रीमती बीना मैडम और श्रीमती ममता बघेल की गरिमामय उपस्थिति रही,

इस अवसर पर नारी शक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने अपने उद्दबोधन में कहा कि होली प्रेम और शांति का संदेश देता है होली मिलन का उद्देश्य एक साथ मिलकर खुशियां मनाना है होली के त्यौहार जीवन में रंग भरते है हमें होली की गरिमा को बचाए रखना है यह सभी समुदाय के लोग मिलकर आपस में होली की खुशियां मनाते हैं और बिना भेदभाव के आपस में मिलते हैं होली समाज को एकजुटता का संदेश देती है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]