Bharat Ratna Award: अपने-अपने क्षेत्र में अहम योगदान के लिए देश की पांच जानी-मानी हस्तियों को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चार शख्सियतों को मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया. जिन शख्सियतों को देश का सर्वोच्च सम्मान मिला इसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्वी पीएम चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर और कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन प्रमुख रूप से शामिल हैं.
जिन शख्सियतों को शनिवार को भारत रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन 5 शख्सियतों में से दो पूर्व प्रधानमंत्री हैं. जबकि इनमें चार शख्सियतों को मरणोपरांत इस सम्मान से नवाजा गया है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता और अधिकारी मौजूद रहे.
भारत रत्न अवॉर्ड लेने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी नहीं पहुंचे. वहीं कर्पूरी चंद ठाकुर का अवॉर्ड उनके बेटे रामनाथ ठाकुर ने लिया, वहीं वैज्ञानिक स्वामीनाथन का अवॉर्ड उनकी बेटी नित्या राओ ने ग्रहण किया. जबकि चौधरी चरण सिंह का सम्मान उनके पोते जयंत सिंह ने लिया. इसी तरह पूर्व पीएम नरसिम्हा राव का अवॉर्ड उनके बेटे प्रभाकर राव ने लिया.
मोदी कार्यकाल में 10 लोगों को मिला सम्मान
भारत रत्न अवॉर्ड की बात करें तो 2014 से शुरू हुए मोदी कार्यकाल में अब तक 10 लोगों को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है, जबकि अब तक देश में भारत रत्न अवॉर्ड लेने वाली कुल 53 शख्सियतें हैं.
[metaslider id="347522"]