प्रियंका पत्रवानी ने IITJAM एग्जाम को सफलतापूर्वक किया उत्तीर्ण

कोरबा, 29 मार्च । शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय के बीएससी तृतीय वर्ष गणित में अध्यनरत छात्रा कुमारी प्रियंका पत्रवानी पिता श्री मेकराम पत्रवानी ने प्रतिवर्ष होने वाले IITJAM के एग्जाम को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है | ज्ञात हो कि IITJAM देश के प्रतिष्ठित संस्थानों IIT और NIT में एमएससी गणित में एडमिशन हेतु एंट्रेंस एग्जाम है, इस एग्जाम को उत्तीर्ण करने की पश्चात प्रियंका पत्रवानी को काउंसलिंग से सीधा दाखिला मिल पाएगा ।

उक्त समाचार से संपूर्ण महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है। गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एम के वर्मा ने इस विषय पर बात करते हुए कहा कि गणित विभाग सदैव से अपने छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शित करता रहा है और हाल ही में विभाग के विस्तार से प्राध्यापकों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे कि महाविद्यालय के विभाग में अध्यनरत छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराया जा रहा है तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे NET SET JAM GATE की तैयारी कराई जाती है।