जिला गौ सेवा गतिविधि की टीम द्वारा शासकीय पंजीकृत कामधेनु गौशाला मुरली का आकस्मिक निरीक्षण

कोरबा,28 मार्च। कोरबा जिले में 6 पंजीकृत सरकारी गौशालायें संचालित हैं।जिनमें समय समय पर निरीक्षण संबंधित विभागों द्वारा होते हैं। ताकि गौवंशों की सुरक्षा ,संरक्षण , उपचार , चारा पानी व अन्य सभी व्यवस्था का उचित आंकलन हो सके। इसी तारतम्य में दिनांक 26 मार्च को विकासखंड पाली के ग्राम मुरली में संचालित सरकारी गौशाला कामधेनु में आकस्मिक निरीक्षण किया गया । उक्त गौशाला संचालक विनोद शुक्ला हैं, दूरभाष के माध्यम से उनसे जानकारी प्राप्त हुये, साथ ही गौशाला में कार्यरत सेवकों ने गौवंशों से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध करायें।

यह भी पढ़े : MGM SCHOOL BALCO में प्री प्राइमरी के बच्चों का दीक्षांत समारोह

निरीक्षण के दौरान गौवंशों की संख्या, चारा पानी, साफ सफाई सभी अनुकूल पाये गये। गोचर भूमि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने के कारण व गौशाला की सफाई व्यवस्था सुचारु रुप से होने के कारण गौवंश स्वस्थ अवस्था में दिखाई दिये।निरिक्षण हेतु गौ सेवा गतिविधि की टीम से जिला संयोजक लालिमा जायसवाल , सह संयोजक संध्या भारद्वाज, फौजी प्रेमचंद पाण्डेय , कटघोरा विधायक प्रतिनिधि श्याम लाल पटेल, ग्राम नोनबिर्रा सरपंच प्रेम लाल कंवर ,पंचगव्य एवं आयुर्वेद चिकित्सक लोमश कुमार बच्छ व अन्य सद्स्य पहुँचे हुये थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]