लोकसभा चुनाव में होली की खुमारी खत्म…छत्तीसगढ़ के प्रचार अभियान में नई तेजी आएगी …राजनीतिक दलों के बड़े नेता जल्द ही छत्तीसगढ़ आएगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का आयोजन भी छत्तीसगढ़ में किया जाएगा।भाजपा ने अपने बड़े नेताओं के नाम तय कर लिए हैं, जिनका दौरा छत्तीसगढ़ में हो सकता है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 3 अप्रैल के बाद इन बड़े नेताओं के शेड्यूल जारी हो सकते हैं।

रायपुर,26 मार्च। छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव में होली की खुमारी खत्म होने जा रही है। प्रचार के अभियान में नई तेजी आने वाली है। राजनीतिक दलों के बड़े नेता जल्द ही छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का आयोजन भी छत्तीसगढ़ में किया जाएगा। चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी के भी छत्तीसगढ़ आने की खबरें हैं।जानकारी के मुताबिक, भाजपा ने अपने बड़े नेताओं के नाम तय कर लिए हैं, जिनका दौरा छत्तीसगढ़ में हो सकता है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 3 अप्रैल के बाद इन बड़े नेताओं के शेड्यूल जारी हो सकते हैं। इसके बाद बैक टू बैक सभाओं का सिलसिला शुरू हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी जिन्हें छत्तीसगढ़ लाने की तैयारी कर रही है, उनमें सबसे पहला नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है।

ये पढ़िए : नहर का तटबंध टूटा,पानी बहकर मिल रहा है नदी में,जल संसाधन विभाग के अधिकारी लीपा पोती का प्रयास कर रहे

इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी छत्तीसगढ़ लाने की तैयारी है।कांग्रेस भी छत्तीसगढ़ की 11 की 11 लोकसभा सीटें जीतने की दिशा में अपनी ताकत लगाए हुए है। हालांकि नामांकन की तारीखें आने के बाद भी 4 सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान कांग्रेस नहीं कर सकी है। कांग्रेस से भी बड़े नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। अप्रैल के दूसरे सप्ताह के आसपास कांग्रेस के नेताओं का भी छत्तीसगढ़ शेड्यूल जारी हो सकता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]