बड़ी खबर : बाबा महाकाल मंदिर में लगी आग! मरीजों से मिलने के बाद सीएम ने की बड़ी घोषणा, घायलों को मिलेंगे एक-एक लाख रुपए

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। इस घटना में पुजारी समेत 12 लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल को अबीर-गुलाल लगाया जा रहा था। इसी बीच आग लग गई।

इस घटना में पुजारी समेत 12 लोग झुलस गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं समय रहले आग पर काबू पा लिया गया। महाकाल परिसर में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह से प्रशासन एवं प्रबंधकों से चर्चा एवं संपर्क में हैं। सब नियन्त्रण में है…मुख्यमंत्री कुछ समय बाद इंदौर रवाना हो होंगे। वहीं कई बड़े नेता अस्पताल पहुंचकर मरीजों से बातचीत कर रहे है। सीएम ने मरीजों से मुलाकात करने के बाद एक बड़ी घोषणा कर दी है। सीएम ने कहा कि सभी घायलों को एक एक लाख रुपयों का दिया मुआवजा जाएगा। सभी घायलों का इलाज सरकार कराएगी।