लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने भी किया रक्तदान

रक्त की कमी का एकमात्र कारण जागरूकता का अभाव -लायन डॉ. नागेन्द्र शर्मा।

रक्तदान से न केवल शारीरिक अपितु मानसिक लाभ भी होता है – लायन डॉ. नागेन्द्र शर्मा

कोरबा, 24 मार्च । 23 मार्च 2024 शनिवार को शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 93 वें शहादत दिवस पर ,भारत के वीर शहीदों के सम्मान में माँ सर्वमंगला सेवा समिति, महाकाल भक्त मंडल, पतंजलि युवा भारत, आयुष मेडिकल एसोसिएशन तथा विभिन्न संगठनों एवं लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के तत्वाधान में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने भी रक्तदान करने के साथ रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि रक्तदान से अधिक पूण्य किसी कार्य मे नही मिलता क्योंकि रक्तदान करके न सिर्फ हम किसीकी जिंदगी बचाते हैं, बल्कि इससे हमारी सेहत को भी लाभ पहुंचता है।

यह भी पढ़े : Raipur News :अनुज ने गाया फाग, तो विष्णुदेव ने बजाय नगाड़ा…

रक्तदान करने वाले कि सेहत पर किसी तरह का कोई बुरा असर नही होता अपितु शारीरिक तौर पर तो लाभ होता ही है साथ ही रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचाने की जो अनमोल खशी मिलती है उससे मानसिक संतुष्टि भी प्राप्त होती है। अर्थात रक्तदान से न केवल शारीरिक अपितु मानसिक लाभ भी हमे मिलता है । रक्त की कमी होने का एकमात्र कारण जागरूकता का अभाव है जिसको दूर करने हेतु प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए निर्धारित निश्चित समय सीमा में नियमित अनिवार्य रूप से न केवल रक्तदान अवश्य करना चाहिए बल्कि इस विषय मे लोगों को बताकर जागरूकता अभियान भी चलाना चाहिए।