(सूत्र कटघोरा) कट्टर हिंदूवादी नेता, आलोक पांडेय बने सहारा प्रमुख, सूत्रों के अनुसार आलोक पांडेय द्वारा सहारा में पैसा जमा लिया गया था परंतु 20 साल बाद भी पैसा नही निकलने से नाराज, आलोक ने विगत 3 वर्षो से सहारा का विरोध करके, सहारा समूह के नाक में दम कर दिया था, चूंकि आलोक एक वजनदार नेता हैं जिस से भयाक्रांत होकर सहारा समूह ने पैसा न लौटा पाने की स्थिति में, आलोक को सहारा का प्रमुख बना दिया है, अब देखना ये है कि क्या आलोक सभी का पैसा लौटा सकते हैं या सेबी के चक्कर में बेबी बन जायेंगे
शारदा पाल बने अखिल भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष
शारदा पाल जो कि कटघोरा के गणमान्य नागरिक में से एक है, उनका पत्रकारिता जगत में एक सम्मानीय स्थान है, जिनका नाम सभी सरपंच सचिव के जुबान पर रहता है, विशुद्ध हिंदी के कलमकार होने के कारण सभी पत्रकारों ने बांझीबन में सभा आयोजित करके, शारदा पाल को भारतीय पत्रकार संघ का निर्विरोध अध्यक्ष बनाया, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है.
शशिकांत डिक्सेना को बनाया गया मीडिया सलाहकार
शशिकांत डिक्सेना को पूर्व विधायक पाली तनाखार के रामदयाल उइके का मीडिया सलाहकार बनाया गया है, सूत्रों के अनुसार शशिकांत एवम रामदयाल का संबंध बहुत पुराना है, एवम वो सदैव पाली तानाखार में निष्पक्ष पत्रकारिता करते हुए आ रहे है, जिससे खुश होकर पूर्व विधायक ने शशिकांत डिक्सेना को अपना मीडिया सलाहकार नियुक्त किया है, नियुक्ति के पश्चात शशिकांत ने कहा कि हम सदैव से पाली तानाखार से जुड़े मुद्दे उठाते रहे हैं, आगे भी हम इस विषय पर कार्य करते रहेंगे एवम रामदयाल जी को न्यायोचित सलाह देंगे.
होली खेलने से पहले लडको को अपने गालों में लगाना चाहिए विशेष लेप – चिकित्साधिकारी
होली के पर्व पर सभी के चेहरों पर रंग एवम गुलाल लग जाते हैं, कई बार मिलावटी रंग के कारण नुकसान भी होता है, इस कारण चिकित्साधिकारी ने नया लेप का सुझाव दिया है जिसमे उन्होंने कहा है कि परसा का पत्ता 2 नग, सरई का पत्ता 3 नग, साथ में 2 नग महुवा को अच्छे से मिक्स करके रंग खेलने से 2 घंटे पहले लगाने से रंग का साइड इफेक्ट्स नही होता है एवम शरीर तरोताजा रहता है… साथ ही उन्होंने अंचल के निवासियो को होली की बधाई देते हुए कहा कि बुरा ना मानो होली है
[metaslider id="347522"]