बिलासपुर,23 मार्च । रंगों का पर्व होली को अब एक सप्ताह शेष है। ऐसे में रंग-गुलाल, मुखौटे और पिचकारी के बाजार सज गए है। सबसे खास पिचकारी का बाजार नजर आ रहा है, क्योंकि इस बार भी बच्चों को ध्यान में रखकर उनकी पसंद के मुताबिक बाजार में विभिन्न तरह के स्पेशल और आधुनिक पिचकारी बाजार में लाया गया है। सबसे खास एवेंजर्स के सुपर हीरो को ध्यान में रखकर उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले गन, शील्ड, एरो आदि के रूप में पिचकारी बनाए गए हैं जो बच्चों को खूब भा रहे हैं। ऐसे में साफ है कि इस होले में बच्चे एवेंजर्स बनकर रंगों से जमकर धमाल मचाएंगे।
नगाड़े के थाप से बाजार में रौनक
होली पर्व मनाने की तैयारी शहर में चल रही है। धीरे-धीरे होलियाना मूड में भी शहरवासी आने लगे है। वैसे भी होली के पर्व में रंग-गुलाल के अलावा नगाड़े का विशेष महत्व होता है। नगाड़े की धुन पर फाग गीत के साथ होली का खुमार बढ़ता है। नगाड़ा बेचने वाले चैन सिंह ने बताया कि नगाड़े मशीन से नहीं बनता है। हर नगाड़े को हाथ से बनाया जाता है, जिसमे काफी मेहनत लगता है। होली पर्व के तीन से चार महिने पहले से पूरा परिवार नगाड़ा बनाने के काम में जूट जाता है। बड़ी मेहनत से एक-एक नगाड़े तैयार होते है।
शहर के तेलीपारा स्थित वृंदावन वन परिसर पूरे संभाग का एकमात्र खिलौने का थोक बाजार है। साथ विभिन्न त्योहार के हिसाब से खिलौने व अन्य जरूरी सामानों की बिक्री भी यहां से ही होती है। वहीं अब होली पर्व को कुछ ही दिन शेष रह गई है। ऐसे में यहां होली से संबंधित पिचकारी, मुखौटे, रंग-गुलाल, कलर स्प्रे, कुर्ता आदि बड़े पैमाने में पहुंच चुके हैं। यहां से चिल्हर दुकानदार खरीदी कर जगह-जगह अपनी होली दुकान सजाया जाता हैं, ताकि लोगों को आसानी से रंग-गुलाल, पिचकारी आदि मिल सके। इसी वजह से मौजूदा स्थिति में शहर के कंपनी गार्डन, देवकीनंदन चौक, मुंगेली नाका रोड, बुधवारी बाजार, शनिचरी बाजार, पुराना बस स्टैंड के साथ अन्य प्रमुख स्थलों पर बाजार लग चुका है। जहां पर आकर्षण का केंद्र नए तरीके के पिचकारी बना हुआ है।
यह भी पढ़े : काम की खबर : SBI के करोड़ों कस्टमर्स होंगे परेशान! आज नहीं कर पाएंगे इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल
इसमें कैप्टन अमेरिका का शील्ड नुमा पिचकारी, जिसे बच्चे अपने पीठ में लाद सकते हैं। इसमें एयर प्रेशर सिस्टम से पिचकारी से रंगीन रंगों की धार तेजी से निकलती है। इसी तरह आयरन मैन के हाथ वाले पिचकारी भी बाजार में उपलब्ध है। साथ ही उसके मुखौटे वाले पिचकारी भी विशेष है। इसी तरह स्पाइडर मैन, हल्क, ब्लैक पैंथर, नताशा, थोर का हथौड़ा नुमा पिचकारी के साथ मार्बल प्रोडक्शन के एवेंजर सीरीज के करीब सभी सुपर हीरोज से जुड़े हुए पिचकारी बाजार में उपलब्ध है। जो बच्चों की पहली पसंद बन रही है। ऐसे में इस होली बच्चे सुपर हीरो बनकर जमकर रंगों का त्योहार का मजा लेंगे। वृंदावन परिसर स्थित हर्ष बर्थ-डे के संचालक मनोज केशवानी बताते है कि इस बार हर्बल गुलाल की बिक्री भी खूब हो रही है। वही पिचकारी में बच्चों को विभिन्न तरीके के बंदुकनूमा पिचकारी पसंद आ रहे है। वही इस बार होली टी-शर्ट और कुर्ता की भी खूब डिमांड है।
परंपरागत पिचकारियों की भी है काफी डिमांड
ऐसा नहीं है कि बच्चों को नए तरीके के पिचकारी पसंद आ रहे हैं। अब भी बाजार में पुराने परंपरागत पिचकारियों की डिमांड में बराबर बनी हुई है। इसमें सबसे पुरानी बोतल नुमा पिचकारी अब भी ट्रेंड कर रहा है। साथ ही पाइप प्रेशर पिचकारी भी खूब बिक रही है। इनकी डिमांड शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा है।
सबसे अधिक बिकती हैं बंदूक वाली पिचकारी
बंदूक वाली पिचकारी कोई नया नहीं है। बीते तीन दशक से बंदूक वाली पिचकारी बाजार में आ रहा है और हमेशा से ही इसकी सबसे ज्यादा डिमांड रही है। बंदूक वाली पिचकारी छोटी हेंडगन से लेकर बड़ी मशीनगन तक के रूप में बनाया जाता है, जिसे भी बच्चे हाथों-हाथ खरीदते हैं।
20 से 1200 रुपये तक वाली पिचकारी
बाजार में इस बार पिचकारी के दम कम से कम 20 रुपये से चालू हो रहा है। वहीं रेंज और खूबी के हिसाब से इनके दाम 1200 रुपये तक के मौजूद हैं। लेकिन सबसे ज्यादा 50 से लेकर 300 रुपये तक की पिचकारी बिकती है। एवेंजर्स की पिचकारियों का दाम 50 से 500 रुपये तक है।
[metaslider id="347522"]