सिवनी। होली से पहले गांव-गांव में अवैध देशी कच्ची शराब परोसने बड़े पैमाने पर जिले के अलग-अलग नालों में भट्टी लगाकर महुआ लाहन से कच्ची शराब तैयार की जा रही है। पर्व को देखते हुए आबकारी विभाग के साथ पुलिस और प्रशासन की टीमें सक्रियता से इस मामले की कार्रवाई करने में जुट गई है। डूंडासिवनी पुलिस ने शहर के करीब भुरकलखापा नाला में कच्ची शराब बनाने के अवैध ठिकाने पर धावा बोलकर मौके में करीब 1100 किलो महुआ लाहन नष्ट किया है। कार्रवाई में डूंडासिवनी थाना प्रभारी किशोर वामनकर सहित पुलिस बल शामिल रहा।
यह भी पढ़े : आयकर के छापे में कंस्ट्रक्शन और फाइनेंस ब्रोकरों के ठिकानों से 2.5 करोड़ नगद व करोड़ों की हुंडी मिली
कारोबार में लिप्त आरोपित मौके से फरार हो गए
थाना प्रभारी वामनकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा द्वारा अवैध शराब बिक्री, निर्माण गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सख्त कार्रवाई के निर्देशों के तहत सिवनी एसडीओपी पूजा पांडे के मार्गदर्शन में डूंडासिवनी पुलिस बल ने भुरकलखापा नाला में छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके पर कच्ची शराब के भट्टी को नष्ट कर जंगल व नाला के आसपास छिपाए गए महुआ लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया है। कार्रवाई की भनक लगते ही देशी शराब के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपित मौके से फरार हो गए। कार्रवाई में डूंडासिवनी थाना प्रभारी किशोर वामनकर, प्रधान आरक्षक शेखर बघेल, आरक्षक कृष्णा भालेकर, अरविंद हिवारे, अनुराग दुबे सहित पुलिस कर्मी शामिल रहे।
[metaslider id="347522"]