स्वर्ण प्राशन संस्कार से बल एवं बुद्धी मे होती है अतिशय वृद्धि- नाडीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा।
कोरबा, 21 मार्च । “चलो आयुर्वेद की ओर’ मिशन के तहत बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए “बच्चे रहे स्वस्थ” योजनान्तर्गत अति शुभ पुष्य नक्षत्र मे पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में आयुर्वेदिक इम्यूनाईजेसन प्रोग्राम के तहत स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार शिविर लगाया गया। जिसमें संस्थान के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा द्वारा बच्चों को स्वर्ण बिन्दु प्राशन ड्रॉप्स पिलाकर आयुर्वेद पद्धति से टीकाकरण किया गया।
स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार के बारे में संस्थान के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार ने बताया कि स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार से बच्चेअत्यंत बलवान एवं बुद्धिमान बनते है। अर्थात उनके बल और बुद्धि में अतिशय वृद्धि होती है। साथ ही इसका लगातार 6 माह तक नियमित सेवन करने से बच्चा “श्रुतधर” अर्थात सुनकर याद रखने वाला बन जाता है।
साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य का निशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण करने के साथ बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये बच्चों को एवं उनके अभिभावकों को बच्चों की आयुनुसार उनके लिए उपयोगी आहार विहार के विषय मे विस्तार से बताते हुए उनके लिए उपयोगी योग प्राणायाम का भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया। स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार में नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा के अलावा नेत्रनन्दन साहू, अश्विनी बुनकर, कमल धारिया, चक्रपाणि पांडेय, सिद्धराम साहनी, राकेश इस्पात एवं स्नेहा मिश्रा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
[metaslider id="347522"]