CG BREAKING : टेंट का सामान लेकर लौट रहे थे, पिकअप ने टक्कर मारी..बाइक सवार की मौत, 2 की हालत गंभीर

CG BREAKING : भिलाई में सदभावना चौक के पास तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई है। दो लोगों को गंभीर हालत में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से भाग निकला। बताया जा रहा है कि पिकअप ड्राइवर नशे में था। सुपेला पुलिस ने पिकअप और स्कूटी को जब्त कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

हादसे में कैंप वन निवासी मणिराम साहू पिता धन सिंह (46 वर्ष) की मौत हुई है। दीपक साहू ने भास्कर को बताया कि उसका बड़ा भाई मणिराम कैटरिंग का काम करता था। वह छावनी तीन में मंदिर के पास रहने वाले रूपराम साहू पिता ठाकुर राम (48 वर्ष) के साथ स्कूटी से टेंट का सामान लेकर कोहका छोड़ने आ रहा था।

डॉक्टरों ने हादसे में घायल मणिराम साहू को मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों ने हादसे में घायल मणिराम साहू को मृत घोषित कर दिया।

सिर में गहरी चोट आने से हुई मौत

मणिराम अपने साथी रूपराम के साथ स्कूटी नंबर- CG 07 LM 0844 से गदा चौक से कोहका की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान दूसरी तरफ से एक पिकअप नंबर CG 07 CJ 9359 तेज रफ्तार में आ रही थी। रात 10-11 बजे के बीच जैसे ही ये लोग सदभावना चौक के पास पहुंचे, पिकअप ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी।

इससे स्कूटी चला रहे मणिराम के सिर में गहरी चोट आने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, रूपराम साहू को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

इसी पिकअप वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर।

इसी पिकअप वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर।

शराब ड्राइवर ने दो वाहनों को मारी टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप का ड्राइवर नशे में था। वो काफी तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। उसने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी उसके बाद जब गाड़ी का संतुलन नहीं बना पाया और भागने की कोशिश करने लगा तो उसने स्कूटी सवार दो लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। सुपेला पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है।

पिकअप की टक्कर से स्कूटी के उड़े परखच्चे

पिकअप की टक्कर से स्कूटी के उड़े परखच्चे

5 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

मणिराम साहू की 4 बेटियां और एक बेटा है। घर में वही एक कमाने वाला था। हादसे के बाद परिजन ने 20 लाख रुपए का मुआवजा और पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]