SECL Breaking:दो दिनों की बारिश से एसईसीएल की जिले में संचालित मेगा माइंस का उत्पादन घटा

कोरबा,21 मार्च। दो दिनों की बारिश से एसईसीएल की जिले में संचालित मेगा माइंस का उत्पादन घटा है। इस कारण सोमवार व मंगलवार को एसईसीएल डेली कोल प्रोडक्शन का टारगेट हासिल नहीं कर पाई। जबकि इसके पहले रविवार को कोल कंपनी ने रोजाना के 8 लाख 38 हजार टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य से 12 हजार टन अधिक कोयला उत्पादन किया था।

बेमौसम बारिश का मेगा माइंस के उत्पादन पर असर पड़ा है। सोमवार को एसईसीएल के रोजाना डेली कोल प्रोडक्शन के लक्ष्य 8 लाख 38 हजार टन के मुकाबले 7 लाख 73 हजार टन ही कोयला उत्पादन कर पाई। इस तरह 65 हजार टन कम कोल प्रोडक्शन हुआ। मंगलवार को भी 8 लाख 38 हजार टन उत्पादन का डेली कोल प्रोडक्शन लक्ष्य रहा। मगर एसईसीएल ने 33 हजार टन कम उत्पादन किया और 8 लाख 5 हजार टन कोयला उत्पादन कर पाया। सोमवार व मंगलवार को दो दिन हुई बारिश से कुल 98 हजार टन कम कोयला उत्पादन हुआ है। इसके पहले रविवार को मौसम साफ रहने पर एसईसीएल ने मेगा माइंस खदानों की बदौलत 8 लाख 50 हजार टन कोयला उत्पादन किया, जो 8 लाख 38 हजार टन रोजाना के लक्ष्य से 12 हजार टन अधिक था। बारिश के कारण मेगा माइंस के कोयला उत्पादन पर असर पड़ने से एसईसीएल के रोजाना के लक्ष्य को प्रभावित किया है।

वित्तीय साल का आखिरी महीना, अब एक पखवाड़े का भी समय नहीं बचा वित्तीय साल का यह आखिरी महीना है और अब पखवाड़े भर से भी कम समय बचा हुआ है। इस अवधि में कंपनी को लक्ष्य हासिल करने 20 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना है। मगर बारिश के कारण मेगा माइंस की खुली खदानों का उत्पादन प्रभावित हुआ है। हालांकि कंपनी ने 167 मिलियन टन के अब तक के सर्वाधिक कोयला उत्पादन के रिकॉर्ड को पहले ही तोड़ दिया है। मगर इस बार का लक्ष्य 197 मिलियन टन का है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]