कोरबा। कबीर चौंक, गेवरा बस्ती, धरमपुर मुख्य मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है। इस मार्ग पर बने गड्ढों से हो रही परेशानी के मद्देनजर एसईसीएल प्रबंधन ने मरम्मतीकरण कराने का कार्य शुरू किया है। इसके लिए कार्य ठेका पद्धति से कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा 15 दिनों पूर्व कार्य प्रारंभ करते हुए सडक़ की परत को निकालकर मलबे को लोगों के घरों व दुकानों के सामने ही डंप कर दिया। इसके बाद से काम को बंद कर दिया है। इससे लोगों को जहां सडक़ पर आवागमन करने में परेशानी हो रही है वहीं मलबे के कारण यहां निवासरत लोगों व व्यवसायियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चारपहिया वाहनों को सडक़ को खोदे जाने से आवागमन के दौरान नुकसान पहुंच रहा है। मोटर सायकल चालकों को भी काफी परेशानी हो रही है।
सडक़ किनारे निवासरत लोगों को अपनी चारपहिया वाहन यहां-वहां खड़ी करनी पड़ रही है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।भिलाईबाजार-गेवरा बस्ती मुख्य मार्ग का मरम्मतीकरण कराने एसईसीएल ने ठेका कंपनी को कार्य दिया है। ठेका कंपनी द्वारा कार्य प्रारंभ करते हुए सडक़ को खोदकर मलबा हटाया गया। इसे बाजू में ही डंप कर दिया गया। 15 दिनों से ठेकेदार ने कार्य बंद कर रखा है। इससे लोगों की समस्याएं बढ़ गई है।गेवरा बस्ती-भिलाई बाजार मार्ग को खोदकर छोड़ दिए जाने से एक ओर जहां लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है वहीं भारी वाहनों के गुजरने से उड़ रही धूल से भी आसपास के रहवासी व सडक़ पर आवागमन करने वाले लोग परेशान हैं। सडक़ से धूल उडक़र लोगों के घरों व दुकानों तक पहुंच रही है। इससे घर-आंगन व दुकान में धूल जमने के साथ ही पानी व भोजन भी दूषित हो रहा है। सडक़ पर धूल उडऩे से दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
[metaslider id="347522"]