कलेक्टर ने अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी साथ ही जवाब संतोषजनक ना पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के वेतन कटौती करने के निर्देश दिए
गरियाबंद । कलेक्टर अग्रवाल ने आज सुबह सवा दस बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय गरियाबंद पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयीन समय में मौजूद अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी ली। कलेक्टर के निरीक्षण के द्वारा एनएचएम शाखा के 13 एवं सीएमएचओ कार्यालय के 11 कर्मचारी कार्यालयीन समय में अनुपस्थित पाए गए।
इस पर कलेक्टर ने अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही जवाब संतोषजनक ना पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के वेतन कटौती करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर अग्रवाल ने जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचकर शासकीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश पूर्व में भी दिए गए थे। उन्होंने कार्यालय में सामग्रियों एवं नस्तियों को व्यवस्थित रखने के भी निर्देश दिए। साथ ही दिए गए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन से भी अवगत कराने के लिए निर्देशित किया।
[metaslider id="347522"]