CG News :बिजली विभाग के कंट्रोल रूम में लगी आग, शहर में अंधेरा

कोण्डागांव,20 मार्च  मौसम में बदलाव के कारण छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। आंधी और तूफान के कारण शॉर्ट सर्किट से कोण्डागांव स्थित विद्युत मुख्यालय के कंट्रोल यूनिट में आग लग गई। हादसे में सभी उपकरण, मशीन, परिवर्तक और कंट्रोल पैनल जल गए। दमकल की चार गाड़ियों को आग बुझाने में करीब पांच घंटे का समय लगा। आग लगने से कोण्डागांव विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है।

यह भी पढ़े : Bilaspur News :अरपा संरक्षण-संवर्धन पर हाईकोर्ट ने राज्य शासन व निगम को लगाई फटकार

बिजली विभाग के कर्मचारियों के मुस्तादी के चलते आग बुझा ली गई, लेकिन कोण्डागांव के पुलिस लाइन, जिला अस्पताल, बंधापारा, बड़ेकनेरा रोड, जामपदर, बाजार पारा और आधे शहर समेत बम्हनी, बोलबोला गांव में भी बिजली गुल हो गई है। फिलहाल बिजली विभाग के कर्मचारी मरम्मत कर रहे हैं। इधर विभाग विद्युत आपूर्ति बहाल करने में लगा हुआ है। साथ ही नगर के बॉयज स्कूल का छत भी आंधी तूफान के कारण उड़ गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]