मुंबई : 80s और 90s के दौर के कई सारे स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने करियर में गुमनामी और नाकामी देखी लेकिन आज वे अपनी दूसरी पारी को सफलतापूर्वक चला रहे हैं. ऐसे में ये सवाल भी बहुत जायज है कि अपने हमउम्र कलाकारों की तरह क्या गोविंदा भी वापसी करेंगे या अब वे सिर्फ निजी जीवन की सुर्खियों तक ही सीमित हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा का करियर शानदार रहा. भले ही वे लंबे समय तक दर्शकों को एंटरटेन नहीं कर पाए लेकिन 5-7 साल का एक ऐसा दौर था जब सिर्फ हर तरफ गोविंदा ही गोविंदा छाए रहते थे. एक दिन में वे दर्जनों वर्क कमिट्मेंट्स का हिस्सा रहते थे. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री ऐसी है जो किसी की सगी नहीं होती है. राजेश खन्ना ने गुमनामी का दौर देखा. महानायक अमिताभ बच्चन ने बुरा दौर देखा. सनी देओल-बॉबी देओल का तो एक समय करियर ही एकदम खत्म सा था. लेकिन इन स्टार्स के करियर में सक्सेस वापिस आई. इन्होंने कमबैक किया. अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या गोविंदा भी कमबैक करेंगे. अब जब उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा है तो उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी प्रकाश डालना जरूरी है.
आज इंडस्ट्री में कई सारे ऐसे कलाकार सक्सेसफुल हो रहे हैं जिनके बारे में कभी सोच लिया गया था कि वे कभी भी वापसी नहीं कर पाएंगे. लेकिन उनका दौर फिर से आया. अक्षय खन्ना आज बढ़िया कर रहे हैं. नीना गुप्ता, शेफाली शाह समेत कई कलाकारों ने अपनी दूसरी पारी शानदार बनाई है. ऐसे में ये सवाल क्यों ना हो कि कभी करोड़ों लोगों को एंटरटेन करने वाले 61 वर्षीय गोविंदा क्या फिर से कमबैक करेंगे. या फिर उनका करियर एकदम खत्म हो चुका है.
ये भी पढ़ें : शाहरुख-सलमान पर भी भारी पड़ गया ये FLOP एक्टर, री-रिलीज में ‘सनम तेरी कसम’ ने रचा इतिहास
कैसा रहा पिछली कुछ फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड
एक दौर था जब गोविंदा ने कई सारी हिट फिल्में दी थीं. लेकिन पिछले काफी समय से उन्होंने कोई भी हिट फिल्म नहीं दी है. उनकी पिछली हिट फिल्म पार्टनर थी जो सलमान खान के साथ उन्होंने की थी. लेकिन उसके बाद से अब तक इन 16 सालों में गोविंदा की 8 फिल्में आई हैं. औसतन वे हर दो साल में एक फिल्म लाते हैं. लेकिन ताज्जुब की बात तो ये है कि उनकी फिल्मों को फैंस पसंद नहीं कर रहे हैं. उन्हें ऑडियंस नहीं मिल रही है.
16 साल में की 8 फिल्में और सभी रहीं फ्लॉप
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा ने पिछले 16 सालों में सिर्फ 8 फिल्मों में काम किया है. इनमें नॉटी @ 40, लाइफ पार्टनर, रंगीला राजा, डू नॉट डिस्टर्ब, लूट, आ गया हीरो, दीवाना मैं दीवाना और फ्राईडे जैसी फिल्में शामिल हैं. लेकिन ये सारी ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं.
क्या होगी गोविंदा की वापसी?
ऐसा जरूरी नहीं है कि आप हमेशा टॉप पर रहें. कई कलाकार इंडस्ट्री में ऐसे हैं जिन्होंने अपने आप को बदला. अपने लुक्स पर काम किया. अपने क्राफ्ट पर काम किया. अपनी फिल्मों के और रोल्स के सलेक्शन पर ध्यान दिया. तभी ये स्टार्स जीवन में कुछ अलग कर पाए और दर्शकों को भाए. अमिताभ बच्चन इसका अच्छा उदाहरण हो सकते हैं. उनकी पहली पारी तो शानदार रही. फिर कुछ बुरा वक्त आया. और इसके बाद उनकी दूसरी पारी तो उससे भी शानदार निकली. और आज 83 साल की उम्र में भी अमिताभ टॉप पर बरकरार हैं.
ऐसे में गोविंदा को भी खुद पर काम करना होगा. इस बात का ध्यान रखना होगा कि कैसी फिल्में वे चूज कर रहे हैं. नहीं तो जैसा उनकी पिछली फिल्मों का हाल रहा है उस आधार पर तो उनकी वापसी इतनी आसान नजर नहीं आ रही है. उन्हें भी सनी देओल की तरह कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म चाहिए. उन्हें भी OTT के ट्रेंड को समझते हुए कुछ हाथ आजमाना चाहिए. लोगों के दिलों में तो गोविंदा बसते ही हैं. बस एक बार फिर से उस चार्म को अपडेट करना है जिससे उन्होंने 90s में महफिल लूट ली थी.