मुंबई : टीवी की दुनिया से फिल्मों में आए एक्टर हर्षवर्धन राणे की फिल्म सनम तेरी कसम जब रिलीज हुई थी तो इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन इसके बाद ये फिल्म अब जब वैलेंटनाइन के मौके पर दोबारा रिलीज हुई तो इसने सफलता के मापदंड ही बदल डाले. इस फिल्म के री-रिलीज की आंधी में तो सलमान और शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार्स भी पीछे रह गए.
मौजूदा समय में री-रिलीज एक नया ट्रेंड बनकर सामने आया है. कई सारी फिल्में सिनेमाघरों में ऐसी हैं जो री-रिलीज हो रही हैं और अपने ही पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ रही हैं. पहले बहुत स्पेशल ऑकेजन पर ही फिल्में री-रिलीज की जाती थीं. लेकिन पिछले कुछ समय से फिल्मों को री-रिलीज करने का ट्रेंड फिर से चला है. इस फहरिश्त में पुरानी से लेकर नई फिल्में शामिल हैं. इसमें हॉलीवुड-बॉलीवुड समेत अन्य भाषाओं की फिल्में भी शामिल हैं. खास बात तो ये है कि री-रिलीज फिल्मों को रिस्पॉन्स भी काफी अच्छा मिल रहा है.
अपने समय की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले को ही ले लीजिए. जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शक इसपर टूट पड़े थे. फिल्म उस समय रीरिलीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. बाद में सोहम शाह की तुंबाड़ ने ये जगह ली और काफी समय तक बॉक्स ऑफिस पर री-रिलीज फिल्मों के मामले में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई. लेकिन कुछ साल पहले ही आई हर्षवर्धन राणे की फिल्म सनम तेरी कसम ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. फिल्म ने अपनी रीरिलीज में कमाल की परफॉर्मेंस दी. अब ये फिल्म देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फिल्म बन गई है.
मेकर्स ने किया ऑफिशियल
सनम तेरी कसम के प्रोडक्शन हाउस ने इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया और बताया कि ये फिल्म अब देश की री-रिलीज फिल्मों की फहरिश्त में सबसे ज्यादा कमाई करने के नाम पर पहले स्थान पर पहुंच गई है. फिल्म को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. अभी भी ये फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है लेकिन इसकी कमाई प्रति दिन 10 लाख के आस-पास जा रही है.
री-रिलीज पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट
पिछले कुछ समय में कई सारी फिल्में री-रिलीज हुई हैं. आइये एक नजर डालते हैं कि सनम तेरी कसम की बादशाहत के बाद अब ये लिस्ट कैसी दिखती है और बॉक्स ऑफिस पर टॉप 3 री-रिलीज फिल्में कौन सी हैं.
1- सनम तेरी कसम
ये फिल्म साल 2016 में आई थी. रिलीज के वक्त फिल्म ने औसत कमाई की थी. लेकिन इस फिल्म से हर्षवर्धन राणे की फैन फॉलोइंग बढ़ गई थी. इसके बाद अब जब ये फिल्म फिर से रिलीज हुई तो इसका वही जलवा नजर आया. लोगों ने इस फिल्म को बहुत प्यार दिया. और देखते ही देखते ये फिल्म तुंबाड को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री–रिलीज फिल्म साबित हुई. फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने री-रिलीज पर 33 करोड़ कमा लिए हैं. वहीं फिल्म का कुल कलेक्शन अब 53 करोड़ रुपये हो गया है.
2- तुंबाड
तुंबाड फिल्म लो बजट में बनी थी. फिल्म को लेकर ज्यादा प्रमोशन तो नहीं हुआ था लेकिन जिस समय ये फिल्म आई थी उस दौरान इसे बढ़िया वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला. ये फिल्म री-रिलीज पर 32 करोड़ कमा पाने में सफल रही है. इस फिल्म ने 32 करोड़ री-रिलीज पर कमाए हैं. फिल्म का अब कुल कलेक्शन 53 करोड़ रुपये कमाए हैं.
3- घिल्ली
20 साल पहले आई विजय की इस फिल्म को थिएटर्स में फिर से रिलीज किया गया. फिल्म ने आश्चर्यचकित तरीके से कमाई की और 22य50 करोड़ रुपये री-रिलीज में कमाकर तीसरा स्थान हासिल किया.