Raipur News :रेलवे स्टेशन में GST का छापा…

रायपुर,18 मार्च  रायपुर रेलवे स्टेशन में जीएसटी ने छापा मारा है। दरअसल टीम ने सन शाइन कैटर्स और टू व्हीलर पार्किंग में रेड मारी है। फिलहाल दोनों ही जगहों पर अधिकारी जांच कर रहे हैं। सूचना मिली है कि, सन शाइन कैटर्स के करीबी के दुर्ग स्थित ठिकाने में भी छापा पड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर रेलवे स्टेशन में संचालित सन शाइन कैटरर्स के स्टॉल के लाइसेंस फीस कैश में जमा किए जाने का मामला सामने आया था। इस फर्म का जीएसटी नंबर, जो छत्तीसगढ़ में लिया गया था वह 2017 से बंद है। इनके फर्म दुर्ग के साथ-साथ पूरे देश में हैं।

सूत्रों के अनुसार, यहां कंपनी का कोई भी बैंक अकाउंट नहीं है। इस फर्म के अलावा इनके परिवार की अन्य दर्जनों फर्म दुर्ग के साथ-साथ पूरे देश में मौजूद है। लेकिन रेलवे में इनका तगड़ा जुगाड़ है इस वजह से इनकी छत्र-छाया में पूरा रेलवे डिपार्टमेंट फल-फूल रहा है। यही कारण है कि, अब तक इसकी जांच नहीं हो रही है। जानकारी मिली है कि, पहले भी जीएसटी की ओर से नोटिस भी जारी की गई थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]