धमतरी,18 मार्च । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले के लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा और लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी एवं कुरूद में आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार, स्टार प्रचारक एवं राजनीतिक दलों के अन्य नेता तथा सदस्यों द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु हेलीकॉफ्टर के लैंडिंग के लिये हेलीपेड एवं सभा के लिये स्थल का विधानसभावार चिन्हांकन किया है।
विधानसभा क्षेत्र धमतरी में एकलव्य खेल मैदान, गौशाला मैदान, सामुदायिक भवन, इण्डोर स्टेडियम, मिशन ग्राउंड, पुरानी मंडी, कृषि उपज मंडी श्यामतराई, सुभाष चौक कण्डेल, आमदी के स्कूल चौक कलामंच, शांति चौक कलामंच, मेला स्थल देवपुर और नया बाजार चौक तरसींवा को सभा स्थल चिन्हांकित किया गया है। इस विधानसभा में पुलिस ग्राउंड पुलिस लाइन रूद्री, स्टेडियम कण्डेल, हायर सेकेण्डरी मैदान आमदी, हाईस्कूल मैदान देवपुर और हाईस्कूल मैदान तरसींवा को हेलीपेड के लिये चिन्हांकित किया गया है।
विधानसभा कुरूद में सभा स्थल के तौर पर पुराना मंडी प्रांगण, खेल मैदान, इंडोर स्टेडियम, भखारा के खेल मैदान सिलीडीह, स्टेडियम हंचलपुर, रामलीला मैदान भखारा, कृषि उपज मंडी भखारा, स्टेडियम भखारा और मगरलोड के रामलीला मैदान हाईस्कूल के पास मगरलोड का चिन्हांकन किया गया है। यहां हेलीपेड के लिये विश्राम गृह कुरूद, खेल मैदान कुरूद, विश्राम गृह सिहाद, सिलीडीह केसरा रोड, हंचलपुर बोरझरा रोड और स्टेडियम तहसील कार्यालय के पीछे मगरलोड का चिन्हांकन किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र सिहावा में सभा स्थल के लिये शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकरेल, श्रृंगीऋषि स्कूल मैदान, हाईस्कूल खेल मैदान सांकरा, गट्टासिल्ली ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने स्थित खेल मैदान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घठुला खेल मैदान और रामलीला मैदान मगरलोड चिन्हांकित किया गया है। इस विधानसभा में हेलीपेड के लिये खेल मैदान हाईस्कूल कुकरेल, डमकाडीह स्टेडियम नगरी, धान खरीदी केन्द्र सांकरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गट्टासिल्ली खेल मैदान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घठुला खेल मैदान और मिनी स्टेडियम मगरलोड चिन्हांकित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगरीय, ग्रामीण क्षेत्र में चयनित स्थल पर ही सभा या हेलीकॉफ्टर लैंडिंग की अनुमति दी जावेगी, परन्तु उपरोक्त चयनित नगरीय, ग्रामीण क्षेत्र के बाहर सभा या हेलीकॉफ्टर लैंडिंग कराना हो तो उपयुक्त स्थल का स्पष्ट उल्लेख करते हुए आवेदन प्रस्तुत करना आवश्यक होगा, अनुमति देना या ना देना सक्षम अधिकारी के विवेकाधिकार पर होगा। सक्षम अधिकारी कारण सहित आवेदन अस्वीकृत करने या अन्य उपयुक्त जगह का प्रस्ताव देने के लिए सक्षम होंगे। अनुमति के लिये आवेदन पत्र 3 दिन पूर्व जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। अनुमति प्राप्ति के बाद ही स्थल का उपयोग करेंगे।
[metaslider id="347522"]