नई दिल्ली ,26फ़रवरी2025 : पाकिस्तान के दो दिग्गज खिलाड़ियों पर बांग्लादेश के एक कोच ने मानहानि का दावा ठोकने और उन्हें कोर्ट में देख लेने की खुली धमकी दी है. उन्होंने उन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का अगला मुकाबला बांग्लादेश से है. लेकिन, 27 फरवरी को खेले जाने वाले उस मुकाबले पहले बांग्लादेश के स्पिन बॉलिंग कोच मुश्ताक अहमद ने पाकिस्तान के दो दिग्गज खिलाड़ियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कैमरे पर आकर उन पर आरोप मढ़ा है, साथ ही 35 करोड़ रुपये की मानहानि का केस करने की भी बात कही है. मुश्ताक अहमद के मुताबिक उनके वकील जल्दी ही उन दिग्गज क्रिकेटरों को कानूनी नोटिस भी भेजेंगे.
अकरम और वकार को नोटिस भेजेंगे मुश्ताक
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और बांग्लादेश के मौजूदा स्पिन बॉलिंग कोच मुश्ताक अहमद ने पाकिस्तान के जिन दो दिग्गज खिलाड़ियों को कानूनी नोटिंस भेजने और उन पर मानहानि का केस करने की बात कहीं है, उनके नाम वसीम अकरम और वकार यूनुस हैं. ये वो खिलाड़ी हैं, जिनके साथ मुश्ताक अहमद पाकिस्तान के लिए काफी क्रिकेट खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को मिल रहा ये बड़ा फायदा… ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बयान के बाद और गरमाया मुद्दा
परेशान करने का आरोप, 35 करोड़ की मानहानि का केस करने की धमकी
मुश्ताक अहमद ने ‘स्पोर्ट्स सेंट्रल’ नाम के यू-ट्यूब चैनल के शो में आकर अकरम और वकार को खुली धमकी दी. उन्होंने अपना वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करके भेजा था. मुश्ताक अहमद को वकार और अकरम के स्पोर्ट्स शो में बैठकर उनकी आलोचना करने से ऐतराज नहीं है. उन्होंने उन दोनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इसके एवज में 35 करोड़ रुपये की मानहानि का केस करने की धमकी भी दी है, जिसमें से 20 करोड़ रुपये की मानहानि का केस वकार यूनुस पर और 15 करोड़ रुपये की मानहानि का केस वसीम अकरम पर करने की बात कही.
वकार और अकरम ने मेरे कॉन्फिडेंस को दबाया- मुश्ताक
मुश्ताक अहमद ने इस तरह की बात पाकिस्तान के लिए साथ खेलने के दिनों को याद करते हुए कहा. उन्होंने किस्सा बताया कि किस तरह वो उनके कॉन्फिडेंस को दबाने की कोशिश करते थे. अब वो उन दोनों को कोर्ट में देखेंगे. मुश्ताक अहमद की इस खुली धमकी के बाद वकार यूनुस तो उनसे ऑनएयर ही माफी मांगते दिखे. लेकिन, वसीम अकरम झुकने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने मुश्ताक अहमद से कोर्ट में मिलने की बात कही.
एक स्पोर्ट्स शो के दौरान हुई ये सारी बातें दिग्गज खिलाड़ियों के एक दूसरे की खिंचाई करने का हिस्सा लगता है. क्योंकि शो के दौरान वकार ये भी कहते दिखे कि अब इससे हमारा शो और अच्छा हो जाएगा. लिहाजा, ये पूरा मामला सीरियस कम, हंसी-मजाक का हिस्सा ज्यादा लग रहा है.