कोरबा को मिली 40 ई बस की सौगात
कोरबा,16 मार्च । प्रधानमंत्री ई बस योजना के तहत कोरबा शहर को 40 ई बस की सौगात मिली है। वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इससे शहरी परिवहन को नई दिशा मिलेगी। मंत्री श्री देवांगन ने कहा की प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता का ही परिणाम है की पहले कोरबा शहर को मोदी जी ने पेयजल के लिए 300 करोड़ रुपए की सौगात दी। हर घर नल कनेक्शन दिया गया, आज शहर में कहीं भी पानी की कमी नहीं है।
छत्तीसगढ़ के चार प्रमुख शहरों रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और कोरबा को पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की मंजूरी दी है. यह घोषणा न केवल छत्तीसगढ़ के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है, बल्कि पूरे देश के लिए एक मील का पत्थर भी है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ और हरित भारत के सपने को साकार करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे पर्यावरणीय संरक्षण के साथ-साथ नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करने की दिशा में कोरबा एक कदम और आगे बढ़ जाएगा।
[metaslider id="347522"]