बिलासपुर: मोडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट व प्रेशर हॉर्न पर निरंतर हो रही कार्यवाही



बिलासपुर, 15 मार्च । यातायात पुलिस द्वारा शहर यातायात प्रबंध में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर बुलेट में फर्राटा मारने वालों व प्रेसर हॉर्न पर निरंतर कार्यवाही की जा रही।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) नीरज चंद्राकार ने बताया की मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर बुलेट वाहन से जहां ध्वनि प्रदूषण होता है, वही आवाज से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिस पर पूर्व की तरह उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी रखी गई हैं एवं समस्त मुख्य चौक चौराहा पर तैनात जवानों एवं पेट्रोलिंग पार्टियों को निर्देश दिए गए कि ऐसे वाहन मिलने पर मोटर व्हीकल के अंतर्गत कार्रवाई हेतु थाना लाया जावे।

इसी तारतम्य में आज सहायक उपनिरीक्षक डी०डी० सिंह एवं टीम द्वारा 08 मोडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट एवं 02 प्रेशर हॉर्न लगे वाहन को थाने लाकर कार्रवाई की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]