‘पाकिस्तान क्रिकेट का सत्यानाश हो जाएगा…’, PAK टीम के खराब प्रदर्शन पर इमरान खान का बयान

कराची,26फ़रवरी2025। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान ने कहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में अपने देश की क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से निराश हैं। कराची में न्यूजीलैंड और दुबई में भारत से बड़ी हार के बाद मेजबान पाकिस्तान आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। अलीमा ने इमरान से मुलाकात के बाद रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर मीडिया से बातचीत की। अलीमा ने कहा कि 1992 में विश्व कप खिताब जीतने वाली पाकिस्तान की अगुआई करने वाले इमरान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की क्रिकेट संबंधी साख पर भी सवाल उठाए।

अलीमा ने इमरान के हवाले से कही यह बात
अलीमा ने कहा, ‘पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के संस्थापक ने भारत के खिलाफ मैच हारने पर बहुत दुख व्यक्त किया है।’ अलीमा ने नकवी के लिए पीटीआई संस्थापक के बयान के बारे में बताया, ‘इमरान ने कहा कि जब अपने पसंदीदा लोगों को निर्णय लेने का अधिकार दिया जाएगा तो क्रिकेट अंततः नष्ट हो जाएगा।’ अलीमा ने बताया कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भी देखा था।

पाकिस्तान की टीम पहले राउंड से बाहर
न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर जीत के साथ ही ग्रुप ए से गत चैंपियन पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों का सफर टूर्नामेंट में ग्रुप चरण में ही समाप्त हो गया है। इस ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मार्च को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा। जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो ग्रुप ए से शीर्ष पर रहकर अंतिम चार में प्रवेश करेगी। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का गत चैंपियन होने के साथ ही मेजबान भी था, लेकिन उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा जिस कारण टीम का सफर ग्रुप चरण में ही थम गया। दिलचस्प बात यह है कि 19 फरवरी को इस आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत हुई और छह दिन बाद ही मेजबान टीम का सफर खत्म हो गया।

अंतरिम कोच आकिब जावेद पर गिरेगी गाज
टीम के इस प्रदर्शन के बाद अंतरिम कोच आकिब जावेद के नेतृत्व वाले सहायक स्टाफ पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों के अनुसार, बोर्ड टूर्नामेंट के बाद कुछ कड़े फैसले ले सकता है। इस सूत्र ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आकिब को उनकी जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है। सूत्र ने कहा, जाहिर है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के प्रदर्शन से निराशा है। बोर्ड ने अब तक यह तय नहीं किया है कि टीम में सीमित ओवर और लाल गेंद के लिए अलग कोच होंगे या नहीं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद मौजूदा सहायक स्टाफ का हटना तय है। जिस तरह बोर्ड ने पिछले साल से कोच और चयनकर्ता बदले हैं, इन पदों के लिए अन्य उम्मीदवार मिलना चुनौतीपूर्ण है।

कस्टर्न-गिलेस्पी ने छोड़ा था पद
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पिछले साल गैरी कस्टर्न के पद छोड़ने के बाद आकिब को सीमित ओवर टीम का अंतरिम कोच बनाया था। इसके बाद आकिब को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए लाल गेंद की टीम की भी जिम्मेदारी दी गई क्योंकि टेस्ट कोच जेसन गिलिस्पी ने भी अपना पद छोड़ दिया था। पाकिस्तान को 16 मार्च से पांच अप्रैल के बीच पांच टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करना है, इसलिए बोर्ड को स्थायी कोच की नियुक्ति जल्द करनी होगी।

error: Content is protected !!