महतारी सम्मान में रुपिया माला मोहरी पाकर महिलाएं प्रफुल्लित नजर आई
12 श्रेष्ठ स्वसहायता समूह का सम्मान किया नवसृजन मंच ने
रायपुर, 12 मार्च । विविध क्षेत्रों में कार्य कर एक मुकाम प्राप्त करने वाली 40 महिलाओ और 12 स्वसहायता समूहों का सम्मान हुआ । प्रदेश की सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली 40 महिलाओ को महतारी सम्मान से सम्मानित किया गया साथ ही 12 ऐसे स्वसहायता जिनका योगदान उत्कृष्ट माना गया उन्हे भी महतारी सम्मान देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप जलाकर हुआ संस्था नवसृजन मंच के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने अध्यक्षीय भाषण में संस्था के कार्यकलाप और महतारी सम्मान आयोजन के ध्येय पर प्रकाश डालते हुए कहा की ऐसे आयोजन से अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करने वालो को प्रेरणा मिलती है आगामी 11 अप्रेल बिटिया जन्मोत्सव आयोजन के जानकारी भी आयोजन के दौरान रखी, कार्यक्रम में अतिथि हर्षिता पांडे पूर्व अध्यक्ष राज्य महिला आयोग ने गुड टच बैड टच पर बताते हुए कहा की हम जब छोटी हरकत को इग्नोर करते है तो वो फिर बड़ा रूप ले लेती है, हमे आरंभ में ही इन चीजों को समझते हुए उस पर रोक लगाने विरोध करना चाहिए।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि डी एस पी ललिता मेहर ने भी सामाजिक राजनैतिक व्यवसायिक एकेडमिक व अन्य क्षेत्र में हमारा आचरण व्यवहार आदर्श हो इस दिशा में कार्य करते रहना चाहिए, किरण गजपाल प्राचार्य डिग्री गर्ल्स कालेज, जाकिर खान कुसुम ताई दाबके ला कालेज ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे विविध क्षेत्रों में कार्य करने वाली 40 महिलाओ क्रमशः शिरीन जोशी.आरती जेठानी, डॉ प्रीति उपाध्याय, दिव्या मिश्रा, नीतू साहू, शुभा मिश्रा, सुचित्रा बर्धन, प्रीति विकास तिवारी, डॉ पूनम संजू, डॉ तलक़ीन खान, प्रीति यादव, श्रीमती खुशबू श्रीवास्तव वर्मा, श्रीमती प्रतिभा लाल,श्रीमती आरती पटेल, प्रियाजैन(बनारस), प्रज्ञा त्रिवेदी, ज्योत्स्ना मिश्रा, दीपा मेश्राम, गार्गी पांडेय, डॉ आरती साठे, प्रीति मिश्रा, संध्या तिवारी, संध्या बड़ोले, विनीता वर्मा, शेफाली सोनी, प्रीति जायसवाल,नीलम कौर,डिंपल अग्रवाल,पूनम सिंह,सारिका श्रीवास्तव,फमेश्वरी सिन्हा,डॉ स्नेहा गोलछा,श्रीमती ऊषा सिंग,रचना नितेश, तरुणा साहू, आस्था चौहान,बबिता अग्रवाल प्रतिभा भरद्वाज, कल्पना शुक्ला, सुषमा बग्गा का सम्मान किया गया इसी तरह 12 स्व सहायता समूह रोशनी किरण महिला स्व सहायता समूह, सहयोग महिला स्व सहायता समूह, श्री गणेश महिला स्व सहायता समूह, ताज महिला स्व सहायता समूह, श्री राम महिला स्व सहायता समूह, नारी विकास महिला स्व सहायता समूह, लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह, ब्रम्ह बाबा महिला स्वसहायता समूह, जय माँ वैभव लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह, आरती महिला स्व सहायता समूह, अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह, संचय महिला स्व सहायता समूह का सम्मान, महातरी गौरव देकर सम्मानित किया गया सम्मान में रुपिया माला, मोहरी पहनाकर सम्मान किया गया जो चर्चा का विषय रहा।
महिलाएं मोहरी रुपिया माला से सम्मान पाकर प्रफुल्लित नजर आई,सामाजिक संस्था नवसृजन मंच के इस आयोजन को लेकर प्रदेश भर से प्रविष्ठियां मंगाई गई थी, कार्यक्रम का संचालन डा प्रीति सतपथी और आभार डा देवाशीष मुखर्जी ने किया सम्मान समारोह में किशोर महानंद, कांतिलाल जैन, डा रश्मि चावरे, मनीषा बघेल, विनय शर्मा, मनोज जैन सहित प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित थे नवसृजन मंच आयोजन की तैयारी को लेकर डा प्रीति सतपथी, डा रश्मि चावरे, मनीषा बघेल, नव सृजन मंच के संयोजक डा देवाशीष मुखर्जी, किशोर महानंद, मनोज जैन अनुपमा त्रिपाठी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]