Vedant Samachar

MP NEWS:मेकअप आर्टिस्ट ने किया मर्डर, बॉयफ्रेंड का गला घोंटा

Vedant Samachar
2 Min Read

एमपी,26फ़रवरी2025। इंदौर में पुलिसवालों के होश उस वक्त उड़ गए, जब पुलिस थाने में पहुंची एक युवती ने कहा, “मैंने अपने बॉयफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया है।” युवती के इस बयान के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझा और उसके बताए पते पर पहुंची। घटना स्थल पर पुलिस को एक युवक का शव मिला। यह घटना भंवरकुआं इलाके की है। इस सनसनीखेज मामले में एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि भंवरकुआं थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस थाने में एक युवती आई, जिसने अपना नाम कृष्णा बताया। युवती ने कहा कि उसने अपने प्रेमी की गला दबाकर हत्‍या कर दी। युवती के इस कबूलनामे पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम को मौके पर से युवक का शव मिला। युवक की पहचान संस्कार (21) के रूप में हुई। युवती का नाम कृष्णा (19) है।

एसपी ने बताया क‍ि वक शहर में बाइक टैक्सी चलाने का काम करता था। जबकि युवती मेकअप आर्टिस्ट का काम करती है। दोनों बीते कुछ दिनों से यहां इलाके में एक कमरा लेकर रह रहे थे। दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से रिलेशन था। घटना स्थल से युवक के शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवती ने अपनी चुन्नी से गला दबाकर युवक की जान ली। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ होगी। फिलहाल, युवती से पूछताछ की जा रही है। युवक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। एसपी के अनुसार, युवती ने अपने बॉयफ्रेंड की हत्या किन परिस्थितियों में की, यह भी जांच का विषय है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है क‍ि दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ था कि उसने संस्कार को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। दोनों की शादी के सवाल पर एसपी ने कहा कि हमें शादी से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले हैं।

Share This Article