BALCO पुलिस के द्वारा छापेमारी कर 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के जप्त

0 आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

कोरबा, 08 मार्च I पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शनव तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में जिले में मादक पदार्थ गांजा का कारोबार करने वालों पर लगाम कसने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ।वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक अभिनव कांत सिंह हमराह स्टॉफ को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला था।

लालघाट क्रिकेट मैदान के पास का मादक पदार्थ गांजा रखकर स्कूटी होंडा में ग्राहक तलाश कर रहे है। मुखबिर से प्राप्त सूचना की तस्वीर मौके पर जाकर किया गया जो आरोपी बुधराम चौहान पिता परसराम चौहान साकिन चेकपोस्ट भद्रपाड़ा बालको, बिलाल मिश्रा पिता स्वर्गीय ननकी प्रसाद मिश्रा सकीं चेकपोस्ट भद्रपाड़ा बालको के द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 300 ग्राम के साथ होंडा स्कूटी को किया गया जप्त।

जिसे वैधानिक कार्यवाही उपरांत वजह सबूत में मुताबिक जपती पत्र के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना बालको में अप.क्र. 134/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है। प्रकरण के दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

नाम आरोपी:-

  1. बुधराम चौहान पिता परसराम चौहान साकिन चेकपोस्ट भद्रपाड़ा बालको कोरबा I
  2. बिलाल मिश्रा पिता स्वर्गीय ननकी प्रसाद मिश्रा सकीं चेक पोस्ट भद्रपाड़ा बालको कोरबा I