कोरबा, 07 मार्च I राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रौढ़ शिक्षा अर्थात् सबके लिए शिक्षा को सम्मिलित किया गया है। 2022 से प्रारंभ उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत उन सभी 15 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सन् 2027 तक साक्षर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
तत् संदर्भ में डाईट में प्राचार्य शराफ, जिला परि अधिकारी डॉ. सीमा भारद्वाज स्त्रोत व्यक्ति द्वय श्रीमती आशु गुप्ता, अशोक नायक एवं D.C.L (जिला साक्षरता प्रकोष्ठ) प्रभारी श्रीमती पद्मा प्रधान की उपस्थिति में डी.एड. के प्रशिक्षार्थियों को उल्लास एप के बारे में विस्तार से बताते हुये प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को दस-दस असाक्षर चिन्हाकिंत कर उल्लास एप में पंजीयन करने का कार्य दिया गया। प्रशिक्षर्थियों के द्वारा आश्वस्त किया गया कि इस कार्य को निष्ठापूर्वक अतिशीघ्र पूर्ण किया जायेगा।
[metaslider id="347522"]