Bilaspur News: पावर लिफ्टिंग में राजकुमार ने जीता सिल्वर व कांस्य पदक

बिलासपुर,07 मार्च । दुर्ग के बीआइट कालेज में आयोजित 27वीं छत्तीसगढ स्टेट पावर लिफ्टिंग चैपियनशिप शहर के खिलाड़ी राजकुमार पांडेय ने शानदार प्रदर्शन किया। दो अलग-अलग वजन में उन्होंने सिल्वर व कांस्य पदक पर कब्जा किया। इस उपलब्धि के साथ ही उनका चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ है। जल्द ही इस तिथि व स्थान घोषित की जाएगी। यह प्रतियोगिता एक से चार मार्च तक आयोजित हुई।

जिसमें करीब 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 54, 59, 64, 74, 83, 93, 105, 120 वजन वर्ग में मुकाबला हुआ। इसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान ब्रेंच पेस के 83 किलो वजन वर्ग में 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें राजकुमार पांडेय भी शामिल थे। उन्होंने इस वजन में 80 किलो वजन उठाकर तीसरा स्थान अर्जित किया। इसी तरह डेड लिफ्ट में उन्होंने 140 किलो वजन वर्ग उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर पदक अपने नाम किया।

प्रथम स्थान पर भिलाई के खिलाड़ी रहे। हालांकि जीत का अंतर केवल एक किलो वजन का था। विजेता खिलाड़ी ने 140 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। शहर के खिलाड़ी वन विभागीय वाहन चालक/ कर्मचारी संघ प्रांताध्यक्षव राजकुमार पांडेय अब तक 55 पदक हासिल कर चुके हैं। जिनमें तीन पदक अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में मिला है। जिस वर्ग में उन्हें दूसरा स्थान मिला है, इससे पहले वह विजेता रह चुके हैं। अभ्यास प्रभावित होने के कारण उनका प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा।