Vedant Samachar

कोरबा: बैंक से रुपये निकालकर जा रहे व्यक्ति से लूट, बाइक सवार युवकों ने रुपयों से भरा बैग छीना, देखते रहे लोग

Lalima Shukla
3 Min Read

कोरबा,26 फरवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस रोड मुख्य मार्ग पर एसएस प्लाजा के पास लूट की घटना सामने आई। यहां बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति से बाइक सवार दो लुटेरे रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि मानिकपुर चौकी क्षेत्र में गायत्री नगर छठ घाट निवासी 58 वर्षीय अपिकर केरकेटा परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार की दोपहर अपनी वैन में सवार होकर एसएस प्लाजा स्थित बैंक गए हुए थे। बैंक से 90 हजार निकाल कर वापस अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार दो लुटेरे आए और रुपयों से भरे बैग को हाथ से लूट कर फरार हो गए।

अपिकर केरकेटा ने बताया कि लूट की घटना के दौरान उन्होंने चीख-पुकार भी मचाई, लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की। समय रहते अगर कोई लुटेरों का पीछा करता या फिर पकड़ने का प्रयास करते तो साथ वह पकड़े जाते। बताया जा रहा है कि लुटेरे पहले से ही पीड़ित का पीछा कर रहे थे और रेकी करने के बाद उसने लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपिकर केरकेटा ने बताया कि वो पेशे से ड्राइवर हैं और स्कूल में खुद की वैन चलाते हैं। उन्हें जमीन खरीदने के लिए कुछ पैसों की कमी पड़ी थी, जिसके चलते रुपयों निकालने के लिए बैंक गए हुए थे।

पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से की। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसमें लूट की वारदात कैद हो गई है। कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं जिले के अन्य थाना, चौकियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

Share This Article