New CM House : आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नए CM हाउस में होंगे शिफ्ट, जानें कैसा हैं मुखिया का नया घर…

रायपुर I प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के करीब 80 दिनों बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नया रायपुर में बने नए मुख्यमंत्री आवास में शिफ्ट होने जा रहे हैं। फिलहाल वे अस्थाई तौर पर राज्य के गेस्ट हाउस पहुना में रह रहे थे। उनके सीएम बनने के बाद नए सीएम आवास के काम में तेजी लाई गई और अब जाकर यह नया घर पूरी तरह तैयार हो चुका हैं। आज सीएम विधिवत साय पूजा-अर्चना के बाद इस नए आवास में प्रवेश करेंगे। सीएम साय प्रदेश के पहले सीएम होंगे जो अधिकृत तौर पर मुख्यमंत्री के लिए निर्मित आवास में रहेंगे।

कैसा हैं नया घर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का आवास नया रायपुर में राजभवन के बगल में निर्मित हुआ हैं। विधानसभा भवन को छोड़ लगभग सभी नए सरकारी आवास का काम पूरा हो चुका है। बात करे सीएम हाउस की तो यह करीब 8 एकड़ में फैला हुआ हैं। इसकी लागत 60 से 65 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही हैं। यह पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। मीटिंग हॉल से लेकर गेस्ट रूम और गार्डन भी इस नए आवास में बनाये गए हैं। सीएम की सुरक्षा के लिहाज से यहाँ जगह-जगह पर कैमरे भी लगे हैं जबकि जवानों के लिए विशेष तौर पर मोर्चे भी हैं। कैमरों से आवास की मॉनिटरिंग सीधे कंट्रोल रूम से की जाएगी।

गौरतलब हैं कि सीएम के इस नए आवास का काम 2022 में ही पूरा हो जाना था। लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद काम रुक गया था जिस वजह से यह देर हुई। पूर्ववर्ती सीएम भूपेश के कार्यक्राल में ही सीएम आवास के उद्घाटन की तैयारी की गई थी लेकिन सम्भव नहीं हो पाया, वही नए सीएम साय के शपथ ग्रहण के बाद शेष बचे फिनिशिंग के काम में तेजी लाई गई और निर्माण कार्य पूरा कराया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]