छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : एक्सप्रेस ट्रेन से गैस सिलेंडर जब्त, पेंट्रीकार का मैनेजर गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है। प्रतिबंध के बावजूद यहां एक्सप्रेस ट्रेनों के पेंट्रीकार में गैस सिलेंडर और चूल्हे का इस्तेमाल किया जा रहा है।

RPF की टीम ने पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन की जांच की, तब पेंट्रीकार में गैस सिलेंडर व चूल्हा बरामद हुआ, जिस पर सुरक्षा बलों ने मैनेजर को गिरफ्तार किया है। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। इस संबंध में एक्सप्रेस ट्रेनों के पेंट्रीकार में भी खाना बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इसके साथ ही रेल मंडल बिलासपुर के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली गाड़ियों में विशेष अग्नि सुरक्षा अभियान चलाने का दावा भी किया जा रहा है। वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवान गाड़ियों के पैंट्रीकार सहित यात्री डिब्बों में ले जाए जा रहे किसी भी तरह के विस्फोटक और एलपीजी सिलेंडर, केरोसिन स्टोव जैसे ज्वलनशील सामानों की जांच कर सख्ती से कार्रवाई करने का भी दावा किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]