“नेवता भोजन” में स्वस्फूर्त शामिल हुआ समुदाय

विनोद उपाध्याय

कोरबा, 2 मार्च। समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित करने,समुदाय के बीच अपनेपन की भावना विकसित करने,आपसी तालमेल के विकास में सहायक,सभी वर्ग के बच्चों में समानता के साथ ही नौनिहालों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने जैसे कई लाभ एक साथ विकसित करता है- नेवता भोजन। बच्चों को मनपसंद खीर-पुड़ी सब्जी मिठाई फल प्राप्त हो तो बच्चे सहर्ष स्कूल में अपनी उपस्थिति दिनों को इजाफा करेंगे,खण्ड शिक्षा अधिकारी पाली एस.एन. साहू के मार्गदर्शन में आज प्राथमिक शाला हाथी बाड़ी आम गाव में विशेष सामुदायिक सहभागिता मे शासन की स्वेच्छिक नेवता भोजन का आगाज किया गया।

जिसमें नव शक्ति स्वसहायता समूह सरई सिंगर के माता के द्वारा खीर-पुड़ी,सब्जी,मिठाई की व्यवस्था स्व-स्फूर्त कर स्कूल पहुंचे थे। शासन की महत्वाकांक्षी स्वैच्छिक योजना नेवता-भोजन के शैक्षिक संकुल समन्वयक पूनम अहीर पुण्य कर्तब्य में भागीदारी निभाकर शासन की योजना को न केवल क्रियान्वयन किया,अपितु उपस्थित लोगों व बच्चों के दिलों में अमिट जगह बना ली।सबने अपने तरह का अलग तथा पोषणयुक्त स्वादिष्ट भोजन का स्वाद चखने के साथ ही शासन की स्वेच्छिक योजना की भूरी-भूरी प्रशंसा करते नही थके।क्षेत्रीय परंपरा के अनुसार सबसे आखिर समुह के सदस्यों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य तथा प्रधान पाठक विजय कुमार टण्डन. प्रधान पाठक श्रीमती गीता बंजारे सविता जगत सुखमती यादव आदि उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]