बिलासपुर,02 मार्च । राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में आयोजित डिपार्टमेंटल प्रीमियर लीग 2024 फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन दो के चौथे दिन पांच मैच खेले गए। इसमें जशपुर, डाक्टर इलेवन, सकरी पुलिस व बिलासपुर पुलिस की टीम ने शानदार जीत हासिल की। पांचवें मैच व अंतिम मैच में जशपुर को डाक्टर इलेवन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस प्रतियोगिता में राज्य के शासकीय व अर्द्धशासकीय विभागों की टीमें भाग लिया है। इसका प्रसारण यूटयूब चैनल पर व लाइव स्कोर क्रिक हिरोज एप पर निरंतर कराया जा रहा है। चौथे दिन पहला मैच तखतपुर चैंपियंस और सकरी पुलिस के बीच खेला गया।
यह मैच सकरी पुलिस ने तीन विकेट से जीती। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए तखतपुर चैंपियन की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 75 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सकरी पुलिस की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर अंतिम ओवर में मैच जीत लिया। दूसरे मैच में टीचर इलेवन रायपुर और जशपुर इलेवन आमने-सामने थी। यह मैच जशपुर इलेवन ने तीन विकेट से जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीचर्स इलेवन रायपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 75 रनों का लक्ष्य दिया। जशपुर इलेवन की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर अंतिम ओवर में संघर्षपूर्ण जीत हासिल की। तीसरे मैच में जीपीएम पुलिस को डाक्टर इलेवन ने 33 रनों हराया।
डाक्टर इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों 118 रन बनाए। जवाबी पारी के लिए उतरी जीपीएम पुलिस की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 84 रन ही बना सकी। चौथा मुकाबला बिलासपुर पुलिस और कोटा टीचर्स के बीच हुआ। इस रोमांचक मैच में बिलासपुर पुलिस ने पांच रनों से जीता हासिल की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बिलासपुर पुलिस की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 77 रन बनाए। इसका पीछा करने उतरी कोटा टीचर्स की टीम ने चार विकेट गंवाकर 71 रन ही बना सकी। पांचवां और अंतिम मैच डाक्टर इलेवन और जशपुर इलेवन बीच खेला गया। यह मैच भी काफी संघषपूर्ण था। इसमें डाक्टर इलेवन केवल सात रन से जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता के कुशल प्रबंधक और सफल समापन में कोर कमेटी के सदस्यों सहित सभी सदस्यों को सहयोग मिल रहा। समिति में अख्तर खान, देवकांत रुद्राकर, जयप्रकाश मानिकपुरी, विवेक दुबे, योगेश पांडेय, मुकेश कश्यप, आसिफ खान आदि शामिल हैं।
[metaslider id="347522"]